नगरनिगम उत्तर के दो वार्डो में बने तीन सामुदायिक भवनों का हुआ लोकार्पण

 नगरनिगम उत्तर के दो वार्डो में बने तीन सामुदायिक भवनों का हुआ लोकार्पण
Spread the love
  • महापौर उत्तर कुन्ती परिहार की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

जोधपुर, 18 अक्टूबर।

नगर निगम उत्तर के वार्ड संख्या 63 और वार्ड संख्या 64 में बने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, वहीं महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि नगर निगम उतर के वार्ड नंबर 63 के राजीव नगर ए और राजीव नगर डी में एवं वार्ड नंबर 64 राम नगर मे नगरनिगम उत्तर की ओर से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। पिछले लंबे समय से वार्ड के स्थानीय नागरिक यहां सामुदायिक भवन बनाने की मांग कर रहे थे, जिस पर नगर निगम उत्तर ने यह सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया है। इस अवसर पर महामंदिर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ हेम सिंह गहलोत, वार्ड न 64 पार्षद विजय पुरी, वार्ड न 63 पार्षद विकास दाधीच, वार्ड न 62 पार्षद प्रतिनिधि रविन्द्र खीची और मोहल्ला विकास समिति के पधाधिकारी, मातृ शक्ति एव प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post