एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ रिहाई पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

 एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ रिहाई पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Spread the love


एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ प्रदेश उपाध्यक्ष महेश चौधरी और राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष किशोर चौधरी की जमानत होने पर एनएसयूआई जोधपुर कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डॉ बबलू सोलंकी के नेतृत्व में जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर जश्न मनाया सोलंकी ने बताया 30 सितंबर को राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस के कार्यक्रम का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे थे एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे भाजपा और आरएसएस बदले की भावना से संगीत धारा लगाकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है आज
पिछले 17 दिनों से सेंट्रल जेल में बंद एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य साथियों को आज राजस्थान हाईकोर्ट से ज़मानत मिली है यह सिर्फ़ ज़मानत नहीं, यह लोकतंत्र की जीत और तानाशाही प्रवृत्तियों पर सत्य की विजय है सोलंकी ने बताया राजस्थान हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भले ही भाजपा सरकार आरएसएस के दबाव में आकर युवाओं पर कितना भी अत्याचार कर ले, लेकिन न्यायपालिका स्वतंत्र है और उस पर किसी पार्टी या संगठन का दबाव नहीं चल सकता विनोद जाखड़ और उनके साथियों ने इस पूरी लड़ाई में अद्भुत साहस, हिम्मत और लोकतांत्रिक विश्वास का परिचय दिया। उन्होंने सरकार के दबाव और धमकियों के बावजूद डटकर संघर्ष किया और यह साबित किया कि सत्य को कैद नहीं किया जा सकता, न्याय को दबाया नहीं जा सकता।
प्रदेश महासचिव जितेंद्र कड़ेला छात्रनेता एम एल चौधरी अभिजीत गाँधी जितेन्द्र सियोल आकाश बिश्नोई राजू चौहान, भगीरथ देवासी भूपेन्द्र भादू, लक्ष्य जांगिड़ आदि रहे मौजूद ।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post