दृष्टि बाधित श्रेणी में देशमुख गोयल ने RAS परीक्षा में 5वीं रैंक लाकर किया जीनगर समाज का नाम रोशन

बालोतरा। मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से सफलता की नई मिसाल पेश करते हुए बालोतरा के होनहार युवा देशमुख गोयल पुत्र लक्ष्मीनारायण गोयल (जीनगर) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS 2023) दृष्टि-बाधित श्रेणी में 5वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जीनगर समाज और बालोतरा शहर का मान बढ़ाया है। देशमुख गोयल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बाल विद्या मंदिर, बालोतरा से प्राप्त की और सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, बालोतरा से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने एमबीआर कॉलेज, बालोतरा से वर्ष 2022 में बी.ए. की डिग्री हासिल की। सफलता के इस मुकाम तक पहुँचने के लिए देशमुख ने जयपुर स्थित स्प्रिंग बोर्ड एकेडमी से ऑनलाइन तैयारी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बहन पूजा गोयल (जिन्होंने नोट्स व रिकॉर्डिंग तैयार करने में सहयोग दिया), भाई कैलाश गोयल, पिता लक्ष्मीनारायण गोयल और पूरे परिवार को दिया, जिनका स्नेह और प्रोत्साहन हर कदम पर मिला। देशमुख की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से बालोतरा शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा नगर उपाध्यक्ष गौतम गोयल ने बताया कि जीनगर विकास समिति की ओर से इस प्रतिभाशाली युवा के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समिति अध्यक्ष सुरेश चितारा, बाबूलाल चौहान, मुकेश सोनगरा, नेमीचंद चितारा, मांगीलाल चौहान, देवीलाल गोयल, वासुदेव खत्री, सुरेश चौहान, पुखराज गोयल, वीराराम गोयल, मोटाराम गोयल, भानाराम गोयल, रामलाल गोयल, महेंद्र गोयल, दिनेश गोयल, मुकेश गोयल, प्रकाश हेमराज सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। समाज जनों ने देशमुख गोयल का मालाओं व साफा पहनाकर, मिठाई खिलाकर और शुभकामनाएं देकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। लोगों ने कहा कि देशमुख की यह उपलब्धि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल था, हर किसी के चेहरे पर गर्व और खुशी की झलक साफ दिखाई दे रही थी।