कृष्णा सेवा संस्थान ने जैसलमेर बस हादसे में हुए दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि

 कृष्णा सेवा संस्थान ने जैसलमेर बस हादसे में हुए दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि
Spread the love

कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा घंटाघर के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रख कर जैसलमेर बस दुखान्तिका में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों को श्रद्धांजलि दी।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, मार्गदर्शक पारस भंडारी, महेश बी चौहान, सरंक्षक अशोक व्यास व युवा नेता दुर्गसिंह राजपुरोहित सहित सभी सदस्यों ने इस घटना पर दुःख प्रकट कर शाब्दिक श्रद्धांजलि प्रकट की।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि यह घटना अत्यंत ही दुःखद है इस घटना में 22 यात्रियों का निधन हो चूका है साथ ही कई यात्री झूलस गए हम सभी सदस्य दिवंगत आत्माओं की शांति व परिवार जनो को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना करते है व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है।साथ ही सरकार से भी आग्रह करते है कि इस घटना के भी जो भी लापरवाही हुई है उनके प्रति सख्त कार्यवाही करे व मृतको को उचित मुआवजा प्रदान करे।इसके साथ घायलों का निशुल्क इलाज भी करवाकर परिवार को संबल प्रदान करे।
पारस भंडारी ने कहा कि जरा सी लापरवाही से भी एक बड़ी घटना हो जाती है सभी को सावधानी से यात्रा करनी चाहिए व जिम्मेदार नागरिक का भी कर्तव्य है कि वो जिस वाहन से यात्रा कर रहा है उसका सही परीक्षण भी हो रखा है या नहीं उसकी जानकारी प्राप्त करे क्यूंकि जान है तो जहान है।
महेश बी चौहान ने कहा कि सरकार को ऐसे वाहनो को पाबंध करना चाहिए व लापरवाही पूर्ण वाहन चलाने वालो पर भी सख्त कार्यवाही करनी चाहिए इस घटना से हम सभी को सबक लेना होगा व सरकार को भी सचेत रहना होगा तभी व्यवस्था में सुधार हो सकता है।
सरंक्षक अशोक व्यास ने कहा कि आए दिन कोई ना कोई घटना हो रही है ऐसी दुःखद घटना में जान गंवाने वाले लोगो के प्रति सरकार को संवेदनशील होना चाहिए व उचित परीक्षण के बाद ही वाहनो को अनुमति देनी होगी।
सभी सदस्यों द्वारा इस घटना में व हाल ही में सिणधरी के पास हुई घटना में अपनी जान गंवाने वाले दिवंगत व्यक्तियों को मोमबती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर गौतम चौपड़ा, ईश्वरदास वैष्णव,विमल मालवीय, मांगीलाल खत्री, आनंद दवे, पार्षद महावीर माली,भंवर लाल भंडारी, राजेंद्र माली, दशरथ सिंह राजपुरोहित, सुरेश माली सहित सदस्य उपस्थित रहे।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post