मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के मयंक सेन ने नेशनल वुशू चैंपियनशिप में रचा इतिहास!’मंकी’ इवेंट में स्वर्ण पदक जीत विश्वविद्यालय और राजस्थान का नाम किया रोशन

 मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के मयंक सेन ने नेशनल वुशू चैंपियनशिप में रचा इतिहास!’मंकी’ इवेंट में स्वर्ण पदक जीत विश्वविद्यालय और राजस्थान का नाम किया रोशन
Spread the love

जोधपुर। 34वीं ऑल इंडिया सीनियर मेन एंड वूमेन वुशू चैंपियनशिप – 2025 में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी, जोधपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मयंक सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

मयंक सेन ने प्रतियोगिता के “मंकी स्टाइल” और “ग्रुप इवेंट” में अपने बेहतरीन कौशल, गति और संतुलन का प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ा और राष्ट्रीय चैम्पियन बने।

इससे पहले भी मयंक मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए दो बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, जिससे वे विश्वविद्यालय के सबसे सफल खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो गए हैं।

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डीन – स्पोर्ट्स एंड पब्लिक रिलेशन्स, डॉ. सैयद मोईनुल हक़ ने बताया कि जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मयंक ने उच्च स्तर का प्रदर्शन किया और अपनी समर्पण भावना से विश्वविद्यालय का नाम पूरे देश में रोशन किया।

मयंक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन जनाब मोहम्मद अतीक, वाइस चांसलर डॉ. जमील काज़मी, डीन अकैडमिक्स डॉ. इमरान खान पठान और स्पोर्ट्स बोर्ड सेक्रेटरी डॉ. साबरा कुरैशी
ने हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post