22 वें सामूहिक विवाह निमंत्रण पत्रिका विमोचन
श्री समस्त पीपा क्षत्रिय सामूहिक विवाह आयोजन समिति द्वारा 2 नवम्बर को आयोजित होने वाले 22 वें सामूहिक विवाह के पोस्टर का विमोचन समाज की कार्यकारिणी द्वारा किया गया!सचिव नरेश सोलंकी,इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल गोयल, उपाध्यक्ष लिखमाराम परिहार, सचिव नरेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष इन्दरमल गोयल सहित सभी पदाधिकारी उपस्थिति रहे!
श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति सचिव नरेश सोलंकी ने बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने विभिन्न व्यवस्थाओं के विषय में चर्चा करके समितियों के प्रभारी व सह प्रभारियों को आयोजन को लेकर कार्य विभाजन किया गया!
22 वे सामूहिक विवाह का आयोजन श्री पीपा क्षत्रिय छात्रावास राधाकृष्णन पुरम योजना प्रशासनिक भवन के सामने लहरिया रिसोर्ट के पास चौखा जोधपुर मेँ संपन्न होगा!
सामूहिक विवाह में तुलसी विवाह सहित 23 जोड़ो का पंजीयन हुआ है पंजीयन कार्य विधिवत रूप से सुभाष चौक स्थित कार्यालय में किया जा रहा है!
उपाध्यक्ष लिखमाराम परिहार ने बताया सम्पूर्ण सामूहिक विवाह वैदिक परम्परा से दिन में आयोजित किये जायेंगे! गणेश पूजन 1 नवंबर को 10 बजे सामूहिक विवाह स्थल चौखा में होगा।
कोषाध्यक्ष इंद्रमल गोयल व उप कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार चौहान ने सम्पूर्ण सामूहिक विवाह का आयोजन का व्यय समाज द्वारा वहन किया जाता है इससे समाज में विवाह समारोह में अनावश्यक धन व्यय से बचने का संदेश समाज में पहुंचना है! सामूहिक विवाह के विवोचन में कार्यकारिणी सदस्य अजाराम टाक, मोहनलाल सोलंकी, दिलीप सोलंकी, नरेंद्र कुमार सोलंकी, दुर्गा राम पवार, सियाराम पवार, गजेंद्र चौहान, पृथ्वी राज चौहान , पूनमाराम गोयल, ओमप्रकाश तंवर, हरीश तंवर, विजय लक्ष्मी गोयल, शिल्पी सोलंकी, गजेंद्र दैय्या, तुलसीराम गोयल, हनुमान चावड़ा, सुभाष गोयल सहित सामूहिक विवाह आयोजन समिति के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे!
नरेश सोलंकी
सचिव
पीपा क्षत्रिय समाज जोधपुर

