भजन एवं पारंपरिक लोक गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

लखनऊ: हनुमान मंदिर अलीगंज प्रांगण में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित हाल में दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को संस्कृति निदेशालय लखनऊ द्वारा भेजी गई सांस्कृतिक दल अंतरराष्ट्रीय गायक मगन मिश्र द्वारा भजन एवं पारंपरिक लोक गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से किया- जय गणेश.. जय गणेश देवा, माता जाकी पार्वती पिता महादेवा दूसरी प्रस्तुति माता के देवी गीत से किया- मैया चलो दियना बारी हमारे अंगना, मैया करो जेवनार हमारे अंगना काहे माया में भुलाईल बड़ा तोता हो..अन्य भजनों में ऐसी राम है दुख हरण अरे मन भज ले सीताराम, जन्म जन्म से भटक रहा तू लिया ना हरी का नाम, हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार पवनसुत विनती बारंबार, जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरे, तो मिल जाएगा वह प्रभु धीरे-धीरे, अगर उससे मिलने की है दिल में तमन्ना, तो करते रहो फिर भजन धीरे-धीरे, कोई काम दुनिया में मुश्किल नहीं है, करते रहोगे जतन धीरे-धीरे.. इसी तरह रामकृष्ण, दुर्गा, हनुमान, देवी देवताओं के मधुर भजन प्रस्तुत कर पूरा माहौल भक्ति रस में डुबोकर सबको भक्ति की गंगा का स्नान कराया। सभी भक्तों ने तन्मयता से भजनों को सुनकर प्रशंसा करते हुए तालिया की गड़गड़ाहट से सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उनके साथ महिला गायिका आशा तिवारी ने माता के कई भजन प्रस्तुत किया। कलाकारों में सिंथेसाइजर चंद्रेश पांडे, ढोलक अरुण त्रिपाठी, तबला सत्यम, शिवम, सुंदरम, साइड रिदम सोनी त्रिपाठी, खजूरी ओम मिश्रा आदि कलाकारों ने संगत किया। मंदिर के प्रबंधक एवं पदाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय गायक मगन मिश्र की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। उक्त आयोजन में उपस्थित श्रोताओं, अतिथियों और आयोजन को सफल बनाने वाली टीम का आभार वक्त कर तथा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।