स्वच्छ स्टेशन अभियान के तहत जोधपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों गहन सफ़ाई अभियान

जोधपुर, 04 अक्टूबर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इस श्रृंखला में शनिवार को मंडल के विभिन्न स्टेशनों जिनमें जोधपुर, भगत की कोठी, नोखा, बाड़मेर, पाली मारवाड़ एवं नागौर पर “स्वच्छ स्टेशन अभियान” के तहत व्यापक स्तर पर गहन सफाई कार्य किया गया।
इस अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसरों, प्लेटफार्मों, यार्ड, सर्कुलेटिंग एरिया, कार्यालयों एवं यात्री प्रतीक्षालयों की विशेष सफाई की गई। साथ ही, जोधपुर, भगत की कोठी, पाली मारवाड़ एवं नागौर स्टेशनों पर कचरा पृथक्करण को प्रोत्साहित करने हेतु गीले एवं सूखे कचरे के लिए पृथक डस्टबिन लगाए गए और कर्मचारियों एवं यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि सफाई केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह एक आदत बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्य केवल अपने परिसर तक सीमित न रहे, बल्कि सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रत्येक स्थान पर इसे अपनाया जाए और सभी इस कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मंडल प्रशासन द्वारा स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष निरीक्षण एवं जन-जागरूकता गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं।