जुलूस-ए-गौसुलवरा का शानदार आग़ाज़

 जुलूस-ए-गौसुलवरा का शानदार आग़ाज़
Spread the love

जोधपुर। दारुल उलूम इस्हाकिया के सदर गेट से 3 अक्टूबर 2025 की रात 8:00 बजे जुलूस-ए-गौसुलवरा का शानदार आग़ाज़ हुआ।
जुलूस को जनाब हाफ़िज़ जावेद साहब, हाजी मोईन साहब और पीर मज़हर अली साहब ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह जुलूस मुफ्ती-ए-आज़म राजस्थान, मुफ़्ती शेर मोहम्मद खान साहब की सरपरस्ती में निकाला गया। उनके साथ मौलाना हुसैन, मौलाना माजिद, मौलाना बरकत, मौलाना मदनी और तमाम उलमा-ए-इकराम मौजूद रहे।

संस्था “गौस-ए-आज़म वेलफेयर सोसायटी” के अध्यक्ष मोहम्मद उवेश ने बताया कि सन 2012 से हर साल की तरह इस साल भी यह जुलूस बड़े अदब व अहतराम के साथ निकाला गया।

📍 जुलूस का रूट:
दारुल उलूम इस्हाकिया से रवाना होकर आहोर की हवेली, चांदी हॉल रोड, ख़ास का पीर दरगाह, लखारा बाज़ार, माणक चौक, त्रिपोलीया बाज़ार, सोजती गेट, पतंग मार्केट, क़ुद्दुस की होटल, नई सड़क, साइकिल मार्केट होते हुए बम्बा स्थित दरगाह हज़रत अब्दुल लतीफ़ साहब पर दुआ के साथ समापन हुआ।

रास्ते में जगह-जगह पर इस्तक़बाल किया गया, नात-ओ-सलाम की महफ़िलें सजीं और शहर की गलियों में इश्क़-ए-रसूल की फ़िज़ा गूंज उठी।

समापन पर उलमा-ए-इकराम ने अमन व सलामती की दुआ की।

कार्यक्रम में सचिव मोहम्मद मुकर्रम राईन, गुलाम रब्बानी, मोहम्मद असद, मोहम्मद कामिल, मोहम्मद मुल्तजिम, कारी मोहम्मद कोसेन, मोहम्मद अली अकबर, अब्दुल कादिर, अख्तर अली, मोहम्मद साबिक, शाहनवाज, मोहम्मद अली अतहर, अहमद रज़ा, मुदस्सिर, अख्तर रिज़वी, मोहम्मद अम्मार रज़ा, मोहम्मद रमज़ान, मेराज नबी, गुलाम रसूल, जियाउल मुस्तफा, माहिर रज़ा, जाकीर हुसैन, आमिर खान, मोहम्मद मिज़ान, मोहम्मद आदिल, मो. शेरु, शाह फैसल, फरहान, मुमताज़ अहमद, ताहीर नेता और मोहम्मद जावेद सहित बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post