भावी पीढ़ी को पर्यावरण संकट से बचाना जरूरी : साध्वी श्री अणिमाश्री जी

अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के अन्तर्गत आज का कार्यक्रम पर्यावरण व नशा मुक्ति दिवस के रुप मे मनाया गया। स्थानीय मदर टेरेसा सी. से. विद्यालय से एक भव्य रैली का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाए । विविध नारों से जनता को पर्यावरण शुद्धि से अवगत कराया गया। रेली प्रात 8.30 बजे विद्यालय से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई न्यु तेरापंथ भवन पहुंची । जहां पर साध्वी श्री अणिमाश्री ने विद्यालयों को नशे से दूर रहने के कई बातें बताई क्योंकि नशा जीवन की गति को बिगाड देता है फिर इससे उबर पाना हमारे बस मे नही है इसलिए बचपन से ही इन नशे की प्रवृतियों से बचकर रहना चाहिए। साध्वी श्री जी ने विद्यार्थीयों को नशा मुक्ति और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए संकल्प ग्रहण करवाये । जल है तो कल है । पर्यावरण है तो शुद्ध जीवन है
। आज भावी पीढ़ी को पर्यावरण संकट से बचाना हम सबका दायित्व है। हम इस बात का अवश्य ध्यान रखे । समिति के संरक्षक ओमजी बांठिया ने इस अवसर पर अपनी बात रखी ।विद्यालय परिवार के चेयरमैन कपील बोहरा ने अपनी भावना वयक्त करते हुए कहा कि जो बात बचपन में दिमाग में सेट हो जाती है वह जीवन पर्यन्त हम निभा सकते है । सभी विद्यार्थी इस बात पर अमल करे जो साध्वी श्री जी ने बताया उनकी हर एक बात को जीवन में लागू करने का प्रयास करे
अणुव्रत समिति द्वारा विद्यालय परिवार का साहित्य , फोल्डर , कैलेंडर प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, युवक परिषद, महिला मण्डल और अणुव्रत समिति के सदस्य उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का सफल संयोजन अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा और आभार वयक्त उपाध्यक्ष कमल कुहाड़ ने किया