जेएनवीयू कुलसचिव कार्यालय में एनएसयूआई का प्रदर्शन

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में एबीवीपी प्रांत मंत्री पूनम भाटी नकल प्रकरण मामले में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष डॉ. बबलू सोलंकी के नेतृत्व में केंद्रीय कार्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा
एनएसयूआई कार्यकर्ता कुलसचिव कार्यालय में धरने पर बैठ गए जिलाध्यक्ष सोलंकी ने बताया एबीवीपी की प्रांत मंत्री 29 सितंबर को हिंदी द्वितीय सेमेस्टर के एग्जाम में नकल करते हुए पकड़ी गई थी जिसमें नकल प्रकरण का केस भी बनाया गया उसके पश्चात 30 सितंबर को केंद्राधीक्षक द्वारा प्रेस नोट जारी कर बातचीत का नकल प्रकरण बताया जाता है जो की नकल प्रकरण नियमों के विरुद्ध हैं एबीवीपी और भाजपा सरकार के दबाव में विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले को रफा दफा करने में जुटा है साथ ही एक और छात्र संगीत विभाग छात्र का मोबाइल से बात करते हुए नकल प्रकरण केस बनाया गया जबकि उसको मोबाइल वापिस दे दिया गया यह भी नियम विरुद्ध है
एनएसयूआई की मांग पर कुलसचिव ने तीन सदस्य कमेटी का गठित किया है जो 3 दिन में इस पूरे मामले की रिपोर्ट पेश करेगी जिलाध्यक्ष सोलंकी ने बताया पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो 3 दिन बाद एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव जितेंद्र कड़ेला अभिषेक मेहता छात्रनेता एम एल चौधरी ऋषि कच्छवाहा खुशराज देवड़ा राकेश खोजा अतीक मोदी करण जांगिड़ जितेन्द्र चौधरी विक्रम बिश्नोई राजेश पटेल ब्रिजेश परमार त्रिलोक सारण जीतू भाकर विशाल सांखला आदि मौजूद रहे ।