दो दिवसीय सांई नाम जाप कार्यक्रम पश्चात बाराबंकी साईं मंदिर में विशाल भंडारा हुआ।

 दो दिवसीय सांई नाम जाप कार्यक्रम पश्चात बाराबंकी साईं मंदिर में विशाल भंडारा हुआ।
Spread the love

बाराबंकी: साईं नाम जाप का आरम्भ बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास स्थित सांई मंदिर में दिनांक 2 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होकर दिनांक 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे सम्पन्न हुआ। कुल मिलाकर 24 घंटे का साईं नाम जाप धूमधाम से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। साईं जाप कार्यक्रम में साईं मंदिर के व्यस्थापक एंव साईं सेवक रूपेश, विशेष अतिथि के रूप में डॉ विवेक सिंह वर्मा, सर्जन- विजय लक्ष्मी आई हॉस्पिटल, बाराबंकी, अन्य अतिथियों में शशि शुक्ला मैम, बाला जी पब्लिक स्कूल, एडवोकेट तेजस्वी गोस्वामी, मालती गोस्वामी, साहित्य रत्न एंव अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सभा की संस्थापिका, मयंक शुक्ला, रोलिका शुक्ला, अंजलि शुक्ला, एंव आशीष के सहयोग से सांई समारोह आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या मे सांई भक्त मंदिर आकर साईं नाम जाप और भंडारा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया, कार्यक्रम में लोग दूर-दूर से आये। साईं सेवक रुपेश ने कहा हमारे पूजनीय पिता तुल्य गुरु जी स्वर्गीय श्री विद्युतकांत शुक्ला जी मंदिर के संस्थापक के सानिध्य मे हर वर्ष साईं बाबा जी का समाधि उत्सव बड़े धूम धाम से मनाई जाती है ठीक उसी प्रकार जो जिम्मेदारी हमको सौंप कर गए है बस उसी का अनुकरण करना है और सांई जाप में इतनी दूर दूर से आकर इतनी अधिक संख्या में सांई भक्तों का शामिल होना, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित है उन्होंने कहा और इसके अतिरिक्त अगर कोई भक्त स्वेच्छा से कुछ भंडारे में या भंडारा बटवाने मे या मंदिर की किसी भी सेवा कार्य मे हमारे बच्चे, माताए, बहने, भाई जो भी सेवा कार्य या किसी भी तरह से अपना योगदान करना चाहते है तो जानकारी के लिए संपर्क सूत्र 6306443408 पर संपर्क कर सकते है उन सभी भक्तो का ह्रदय से स्वागत है।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post