सही वास्तु किस्मत चमकाता हैं _डॉ भुपेंद्र वास्तुशास्त्री

जिस प्रकार पारस पत्थर के
संपर्क में लोहा आते ही वह सोना बन जाता है ठीक उसी प्रकार अगर हमारे भवन की वास्तु सही है तो वहां पर रहने वाला हर व्यक्ति सकारात्मक उर्जा से ओत प्रोत रहेगा। सही वास्तु वाले घर में रहने वाला व्यक्ति शारीरिक रूप से, मानसिक रूप से, समाजिक व आर्थिक रूप से पूर्ण सक्षम रहता है। ऐसा मानना है अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वास्तुविद एवम लेखक डॉ भूपेंद्र वास्तुशास्त्री का । वास्तु के सामान्य सिद्धांतो को मान कर बनाया गया भवन आपको स्वर्ण की भांति तेजस्वी और मूल्यवान बनाएगा।
भवन निर्माण करते समय भूखण्ड के आकार से लेकर रंग तक सभी ईकाई सुनियोजित ढंग से व दिशा के अनुसार होनी चाहिए। साथ ही वास्तु पुरुष मण्डल में विराजित पैंतालीस देवताओं के गुण धर्म , पंच तत्वों का सही समायोजन किया जाना चाहिए। भूमि की ढलान को उतर दिशा पूर्व दिशा और उतर पूर्व अर्थात् ईशान कोण की तरफ रखे। भूमिगत जल स्त्रोत भी ईशान कोण में होना चाहिए।पूर्व दिशा ज्यादा खाली हल्की व रोशनी युक्त रखे।दक्षिण दिशा को भारी और ऊंचा रखना चाहिए।आग्नेय कोण में अग्नि से संबंधित कार्य व रसोई घर होना चाहिए।पश्चिम दिशा को पूर्व की तुलना में कम खुला रखे। मुख्य द्वार वास्तु के अनुरूप होने चाहिएं साथ ही इस बात का ध्यान रखें की किसी भी कोने में घर का मुख्य द्वार नहीं हो।अगर इस बातों को ध्यान में रख कर भवन का निर्माण किया जाता है तो व्यक्ति सुखमय जीवन जिएगा ।