जोधपुर: साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

*प्रशासनिक गति बढ़ाने पर जोर: समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश*
जोधपुर, 10 जून । अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री जवाहर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी विभागों की प्रगति की समग्र समीक्षा की गई। बैठक में जनशिकायतों के समाधान, न्यायालयीन मामलों, मुख्यमंत्री तथा वीआईपी प्रकोष्ठ से जुड़े विषयों एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री जवाहर चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनसेवा में लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे नागरिकों की शिकायतों का समाधान निर्धारित समयसीमा में करें तथा प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को यह समझना चाहिए कि नागरिकों का विश्वास ही प्रशासन की सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे संवेदनशील और प्रभावी कार्यशैली से बनाए रखना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री एवं वीआईपी प्रकोष्ठ, मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त तथा अन्य संस्थाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए श्री चौधरी ने निर्देश दिए कि इन मामलों में विभागीय स्तर पर सतर्कता और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। विशेषकर न्यायालयों में लंबित अवमानना प्रकरणों का शीघ्र समाधान प्राथमिकता से किया जाए, जिसके लिए अंतर्विभागीय समन्वय को सशक्त बनाया जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी योजना का वास्तविक लाभ तभी संभव है जब विभिन्न विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें। योजनाओं के लक्षित परिणाम समयबद्ध रूप से प्राप्त हों, इसके लिए नियमित समीक्षा व निगरानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि टीम भावना, पारस्परिक संवाद और समर्पण के साथ ही जनकल्याण के लक्ष्यों को प्रभावी रूप से हासिल किया जा सकता है।
राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सुदृढ़ कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। साथ ही, उन्होंने बजट घोषणाओं के अंतर्गत भूमि आवंटन प्रकरणों की प्रगति की भी समीक्षा की और कहा कि बजट में की गई घोषणाओं का समयबद्ध और धरातली क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री भागीरथ बिश्नोई सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—000—