यात्री को रुपयों भरा हैंडबैग लौटाकर टीटीई ने दिखाई ईमानदारी

जोधपुर,12 जून। ट्रेन में भूले रुपयों भरा हैंडबैग यात्री को लौटाकर टीटीई ने ईमानदारी का परिचय दिया है।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडल पर कार्यरत टीटीआई श्यामलाल को ट्रेन 20496,हड़पसर-जोधपुर सुपरफास्ट में बुधवार को अहमदाबाद से टिकट चेकिंग के दौरान एम-1 कोच की 12 नंबर सीट पर लावारिस हैंडबैग मिला जिसमें 17 हजार 600 रुपए नकद व अन्य दस्तावेज थे। एचएचटी मशीन से यात्री सिद्धार्थ राकेश कुमार के मोबाइल नंबर निकाल कर बैग उनका होने की उचित पुष्टि करने के बाद श्यामलाल ने महेसाणा में उनके के परिचित विपिन भाई को सौंपकर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। यात्री अहमदाबाद स्टेशन आने पर उतर गया था।