विश्व धरोहर दिवस पर जोधपुर रेलवे वर्कशॉप में प्रदर्शनी आयोजित

-पूरा महत्व की वस्तुओं के संरक्षण में वर्कशॉप प्रशासन के विशेष प्रयास
-पुराने भाप के लोकोमोटिव और टैंगक वैगन रहे आकर्षक का केंद्र
जोधपुर,18 अप्रेल। विश्व धरोहर दिवस पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल वर्कशॉप में शुक्रवार को आयोजित प्रदर्शनी में रेलवे से जुड़ी ऐतिहासिक हेरिटेज वस्तुओं को देखकर हर कोई दंग रह गया।
मुख्य कारखाना प्रबंधक ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार विश्व धरोहर दिवस पर रेलवे वर्कशॉप में आकर्षक हेरिटेज प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें रेल संचालन से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहरों का प्रभावी रूप से प्रदर्शन किया गया।
जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में मुख्य रूप से वर्कशॉप में निर्मित भाप से चलने वाले लोकोमोटिव, टैंगक वैगन और अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन के मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे।
इसके साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध में जोधपुर रेलवे वर्कशॉप द्वारा सेना को दिए गए बॉम्ब सेल एवं उस दौरान एक लाख बॉम्ब सेल बनाने की उपलब्धि पर प्राप्त मील के पत्थर,1939 में वडोदरा स्टेट रेलवे द्वारा निर्मित EZZRA निरीक्षण यान तथा 1887 में जोधपुर वर्कशॉप में निर्मित और मीटरगेज कोच RA-65 को सुरक्षित देखकर रेलकर्मी, उनके परिजन व आम नागरिक दंग रह गए।
वर्कशॉप में आयोजित हेरिटेज प्रर्दशनी देखने आए लोगों ने 1886 में स्थापित जोधपुर रेलवे वर्कशॉप में पूरा महत्व की इन वस्तुओं के उचित संरक्षण पर रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।