भाजपा ने चलाया सफाई अभियान | श्रमदान भी किया

बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की स्मृति को चिरस्थायी और प्रेणादायक बनाने के लिए पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज भाजपा सुरसागर मण्डल द्वारा एक विशेष सफ़ाई अभियान सीवांची गेट स्थित गो शाला मैं सफ़ाई अभियान चलाया गया । कार्यक्रम सयोजक सुरेंद्र देवड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम बाबा साहेब के सामाजिक समरसता और समानता के संदेश को जन जन तक पहुँचाने का एक प्रयास है । इस अवसर पर सुरसागर मण्डल अध्यक्ष पंकज भाटी युवा मोर्चा महामंत्री आनंद दवे , सुनील बारासा , महेश चौहान,घेवर भाटी, गोविंद गहलोत, हेमलता आदि सभी उपस्थित हुए । दवे ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज मैं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है और युवाओं को प्रेरित करते है ।