रानीखेत,शालीमार और मरुधर एक्सप्रेस जुलाई में एक ट्रिप बदले मार्ग से चलेगी

 रानीखेत,शालीमार और मरुधर एक्सप्रेस जुलाई में एक ट्रिप बदले मार्ग से चलेगी
Spread the love

-जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन पर होगा तकनीकी कार्य

जोधपुर,12 जून। जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्यों के कारण रानीखेत,शालीमार और मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनों का जुलाई में एक-एक ट्रिप संचालन प्रभावित रहेगा।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में खातीपुरा फेज-द्वितीय चरण कार्य (पिट लाइन) के तहत तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 15014,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 12 जुलाई को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा की जगह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में ट्रेन नारनौल,नीमका थाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह ट्रेन 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 13 जुलाई को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में ट्रेन रींगस,श्रीमाधोपुर,नीमकाथाना,नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 14853,वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 12 जुलाई को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर की जगह भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी और मार्ग के बयाना,गंगापुर सिटी,सवाई माधोपुर और दुर्गापुरा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *