जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर “अमृत संवाद” कार्यक्रम का सफल आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव, यात्रियों की सुविधाओं पर हुई सार्थक चर्चा बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए डीआरएम के साथ अमृत संवाद

 जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर “अमृत संवाद” कार्यक्रम का सफल आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव, यात्रियों की सुविधाओं पर हुई सार्थक चर्चा बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए डीआरएम के साथ अमृत संवाद
Spread the love

जोधपुर, 04 अक्टूबर। विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्री-केंद्रित पहल “अमृत संवाद” के तहत नागरिक संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जोधपुर मंडल के जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर रविवार को “अमृत संवाद” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के सुधार एवं विकास से संबंधित अपने सुझाव रेल अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए।

मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि “अमृत संवाद” कार्यक्रम का उद्देश्य रेल प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधे संवाद की सशक्त कड़ी स्थापित करना है। इस माध्यम से यात्रियों की समस्याएँ, सुझाव एवं अपेक्षाएँ सीधे अधिकारियों तक पहुँचती हैं, जिन पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही की जाती है।

त्रिपाठी ने कहा कि जैसलमेर रेलवे स्टेशन सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्टेशन भवन को उच्च स्तरीय यात्री सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिसका कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और आगामी समय में इसका उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवविकसित स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया, आधुनिक शौचालय, वेटिंग हॉल एवं वेटिंग रूम, दिव्यांगजन हेतु विशेष सुविधाएँ, प्लेटफॉर्म शेल्टर, कोच गाइडेंस सिस्टम इत्यादि जैसी अनेक आधुनिक सुविधाएँ यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

मंडल रेल प्रबंधक ने आगे कहा कि “अमृत संवाद” पहल का उद्देश्य ‘पंच प्रण’ की भावना को साकार करते हुए नागरिक सहभागिता के माध्यम से भारतीय रेल को और अधिक आधुनिक, स्वच्छ, यात्री-अनुकूल एवं जन-केंद्रित बनाना है।

कार्यक्रम के दौरान स्टेशन पुनर्विकास कार्य, यात्री सुविधाओं में सुधार, स्वच्छता एवं स्टेशन के सौंदर्यीकरण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जैसलमेर से जयपुर, दिल्ली, बीकानेर आदि प्रमुख शहरों तक सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी की मांग भी रखी। इन सुझावों पर मंडल रेल प्रबंधक ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कई प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि राजेंद्र अवस्थी, ऋषि तेजवानी, अरुण पुरोहित, ओमप्रकाश, कमल ओझा, बाबूलाल शर्मा, सवाई सिंह, प्रेस मीडिया प्रतिनिधि, तथा रेलवे के अधिकारी मंडल इंजीनियर विक्रम सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक पुरुषोत्तम परवाल, वाणिज्य निरीक्षक मानकाराम सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

सेफ्टी सेमिनार का आयोजन

संवाद कार्यक्रम के दौरान इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, सिग्नल एवं यांत्रिक विभाग के रेलकर्मियों के साथ सुरक्षा सेमिनार का भी आयोजन किया गया। इसमें कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों के पालन, सतर्कता एवं उच्च सुरक्षा व्यवहार अपनाने पर बल दिया गया। विभागीय अधिकारियों ने रेल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post