उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल में “स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस” मनाया गया

जोधपुर, 05 अक्टूबर 2025। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर रेल मंडल पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को “स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों की गहन सफाई (Intensive Cleaning) का विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत रेलगाड़ियों के कोचों की अंदरूनी एवं बाहरी हिस्सों की सफाई की गई। फर्श, सीटें, खिड़कियाँ, दरवाज़े, शौचालय, वॉश बेसिन एवं पैंट्री क्षेत्र की धुलाई के साथ-साथ कीटाणुनाशक दवाओं से स्वच्छता सुनिश्चित की गई। ट्रेनों के भीतर और स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” का संदेश दिया गया तथा उद्घोषणाओं के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ाई गई।
इस अवसर पर जोधपुर मंडल के जोधपुर, बाड़मेर एवं मेड़ता रोड स्टेशनों पर विशेष सफाई दलों द्वारा रेलगाड़ियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों ने समर्पण भाव से ट्रेनों के शौचालयों, कोचों एवं अन्य क्षेत्रों की सफाई कर यात्रियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता भारतीय रेल की प्राथमिकता है, और इस पखवाड़े के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि स्वच्छ रेलगाड़ी ही स्वच्छ भारत का प्रतीक है। यात्रियों से भी अनुरोध किया गया कि वे रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।
जोधपुर, 05 अक्टूबर 2025। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर रेल मंडल पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को “स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों की गहन सफाई (Intensive Cleaning) का विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत रेलगाड़ियों के कोचों की अंदरूनी एवं बाहरी हिस्सों की सफाई की गई। फर्श, सीटें, खिड़कियाँ, दरवाज़े, शौचालय, वॉश बेसिन एवं पैंट्री क्षेत्र की धुलाई के साथ-साथ कीटाणुनाशक दवाओं से स्वच्छता सुनिश्चित की गई। ट्रेनों के भीतर और स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” का संदेश दिया गया तथा उद्घोषणाओं के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ाई गई।
इस अवसर पर जोधपुर मंडल के जोधपुर, बाड़मेर एवं मेड़ता रोड स्टेशनों पर विशेष सफाई दलों द्वारा रेलगाड़ियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों ने समर्पण भाव से ट्रेनों के शौचालयों, कोचों एवं अन्य क्षेत्रों की सफाई कर यात्रियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता भारतीय रेल की प्राथमिकता है, और इस पखवाड़े के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि स्वच्छ रेलगाड़ी ही स्वच्छ भारत का प्रतीक है। यात्रियों से भी अनुरोध किया गया कि वे रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।