माँगे पूरी होने तक डटे रहेंगे अनशनकारी तृतीय दिवस भी जारी है अनशन

झांसी । कार्यालय के सामने तीन दिनों से अपनी मांगों पर डटे अनशन-कारी वरिष्ठ पत्रकार बाबूसिंह यादव,सुरेन्द्र प्रजापति, जाहर यादव,शैलेन्द्र यादव,लल्लूराम अहिरवार ने पत्रकारों से कहा कि हम लोग अपनी मांगों पर जब तक अड़िग है जब तक हमारी मांगों को पूरा नही क्या जाता है जब हम लोग अनशन को समाप्त नही करने वाले चाहे इसके लिए हम लोग अपनी जान तक हंसी-खुशी देने को तैयार है।
बाबूसिंह यादव ने कहा की जब तक बुंदेलखंड को राज्य का दर्जा नही दिया जाता तब हमारे क्षेत्र का विकास होना सम्भव नही है उन्होंने आगे कहा कि जब मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री झाँसी से लोकसभा का चुनाव लड़ने आईं थी तब उन्होंने कहा था कि मुझे सांसद बना दो तीन साल में बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था, आगे उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले ही झाँसी सर्किट हाऊस में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय की अध्यक्षता में बुंदेलखंड के विधायकों,सांसदों,एमएलसी की बैठक हुई थी जिसमे सभी ने कसमें खाईं थी कि हम सभी संसद भवन में , और विधानसभा भवन में बुंदेलखंड की मांग करेंगे लेकिन कसम खाने के बाद भी आज तक किसी आवाज तक नही उठाई,
सुरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि जनपद की सभी तहसीलों अपने-अपने ब्लॉक है लेकिन टहरौली तहसील ही केवल प्रदेश में ऐसी तहसील है कि जिसका अपना कोई ब्लॉक नही और यंहा की जनता को चार ब्लॉकों में बांटा गया है जिससे यँहा के लोगों को 20 से 50 किलोमीटर दूरी तय कर अपने कार्य कराने पड़ते है जिससे क्षेत्र के लोगों का पैसा सहित समय की बर्बादी होती है उन्होंने मांग की है कि टहरौली को जल्द से जल्द क्षेत्र के लोगों की समस्यायों को देखते हुए जल्द ही सरकार टहरौली को ब्लॉक का दर्जा दें जिससे उनकी समस्याओं का हल हो सके
जाहर यादव ने कहा टहरौली का कोई भी अपना खुद का जनप्रतिनिधि न होने के चलते यंहा की समस्याओं को विधानसभा में नही उठाया जाता जिससे टहरौली आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जन्होने मांग की है कि टहरौली को टहरौली विधानसभा परसीमन के बाद सामान्य सीट घोषित करो जिससे यंहा की समस्याओं को विधानसभा में उठाया जा सके और यंहा की समस्याओं का समाधान हो सके।
लल्लूराम अहिरवार ने कहा कि टहरौली यातायात से काफी वंचित है जिससे आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि पारीछा से हमीरपुर वायां टहरौली राठ तक रेलवे लाइन का कार्य शुरूं करें जिससे कि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके
शैलू यादव ने कहा कि टहरौली तहसील बने करीब 30 साल हो गएँ है लेकिन टहरौली को आज तक नगर पंचायत का दर्जा नही मिला जिससे बिजली पानी नाली आदि की सुविधाएं नही है उन्होंने कहा कि टहरौली को जनहित में नगर पंचायत का दर्जा दिलाया जाए। इस मौक़े पर डॉ, साहब सिंह बुन्देला, आशाराम कुशवाहा, संजय कुशवाहा,वीरेंद्र लम्बरदार,अंकित गौतम,ब्रजेन्द्र सोनी,दिनेश शर्मा,देशराज रायकवार,कौशलकिशोर,सुनील गुप्ता,एड, घनश्याम यादव सिलोरी,सोवरन, जागेश्वर, शंकर सिंह खँगार, शांत कुमार, राज खटीक,पंकज शर्मा, दिनेश परिहार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।