जीनगर शिक्षा समिति,जोधपुर

 जीनगर शिक्षा समिति,जोधपुर
Spread the love

जीनगर शिक्षा समिति, जोधपुर द्वारा आज दि. 05/10/2005 को मुख्य अतिथि (डॉ.) महेन्द्र कुमार आसेरी (कुलगुरू, मारवाड़ मेडिकल विश्वविधालय, जोधपुर), संरक्षक- नरेंद्र कुमार आसेरी, अध्यक्ष शिवजी चौहान, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार चौहान, सचिव दिनेश चौहान व कोषाध्यक्ष – इंद्रराज चौहान के उपस्थिति में 43 वा प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 2025 एवं जीनगर बालिका शिक्षा प्रोत्साहन समारोह 2025 को आयोजन किया गया।
समारोह में 172 उच्च अंक प्राप्त कक्षा 10 वी, 12 वी, स्नातक, स्नातकोर, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन के लिए 7 बालिकाओं को सहयोग राशि ₹5,000 (प्रत्येक) एवं उच्च अंक प्राप्त बालिकाओं को (Tablet Lenova) टेबलेट प्रदान किया गया।
समारोह में भामाशाओ, समाज की विभिन्न समितियों, जन प्रतिनिधि, को स्मृति चिन्ह प्रदान कीए गए।
समारोह में मेहंदी, चित्रकला, फैन्सी ड्रेस व नृत्यकला प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया। समारोह में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त 10 प्रतिभावान विद्यार्थियों को “श्री नेनुराम जी सोनगरा स्मृति पुरस्कार” प्रदान किए गए।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post