उत्तर रेलवे ने पुरुष और महिला वर्ग के दोनों खिताब अपने नाम किए●48 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कबड्डी प्रतियोगिता-2025 का रंगारंग समापन● आरपीएफ महानिरीक्षक ज्योति कुमार सतीजा ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत

जोधपुर। उत्तर रेलवे ने यहां रेलवे स्टेडियम पर आयोजित 48 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कबड्डी प्रतियोगिता-2025 के महिला और पुरुष वर्ग की टीमों के दोनों खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की है।
जहां पुरुष वर्ग की उत्तर रेलवे कबड्डी टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरपीएसएफ को 37-20 अंकों से परास्त कर दिया वहीं मेजबान उत्तर पश्चिम रेलवे की महिला टीम को उत्तर रेलवे की महिला टीम ने खिताबी भिड़ंत में 38-28 अंकों के अंतर से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
इसके साथ ही रेलवे स्टेडियम पर आयोजित तीन दिवसीय 48 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कबड्डी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश शर्मा ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर विजेता टीमों और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
समापन समारोह के अंत में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त(आरपीएफ) नीतीश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी,खिलाड़ी व कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक एलबी यादव ने किया ।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जो हुए पुरस्कृत
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ज्यूरी द्वारा महिला वर्ग में उत्तर रेलवे की सुश्री शिवानी को बेस्ट रेडर, उत्तर पश्चिम रेलवे की श्रीमती पिंकी को बेस्ट डिफेंडर व उत्तर रेलवे की सुश्री रीतू को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
इसी प्रकार पुरूष वर्ग में मध्य रेलवे के महावीर को बेस्ट रेडर,उत्तर रेलवे के अनिल को बेस्ट डिफेंडर व आरपीएसएफ के विजय को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहने पर पुरस्कृत किया गया।