जातरूओं ने लोकदेवता गोगाजी महाराज की पूजा-अर्चना कर घोक लगाई, गूगरी मातर की प्रसाद चढा़ मन्नते मांगी

- मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में शिरकत कर बजाया सनातन धर्म का डंका
बालोतरा। जिले के जेठंतरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित नवतर फको का बेरा परिसर में लोकदेवता गोगाजी महाराज के मंदिर पर शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष में घट स्थापना के साथ ही आरंभ हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में समूचे जिलों के सैकडो़ं भक्त-भाविकों ने गोगाजी महाराज के दर्शन-पूजन कर प्रसादी चढा़ई तथा घर में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। नवरात्रा महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में नौ दिन तक सत्संग, भजन-कीर्तन, हवन आदि धार्मिक कार्यक्रमों का दौर जारी रहा।
मंदिर पुजारी मगाराम फक ने बताया कि इस बार शारदीय नवरात्रा में मंदिर पर अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। गांव समेत जिले व पडौ़सी जिलों जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही आदि शहर/गांवों से सैकडो़ं जातरूओं ने लोकदेवता गोगाजी महाराज के धोक लगाई तथा पूजा-अर्चना कर स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम गांव सहित जिले के सिलोर, समदडी़, सिवाना, बालोतरा, जानियाना, कनाना, लालाणा, काकराला, थोब, कल्याणपुर व जालोर-सिरोही क्षेत्र के बिशनगढ़, माडवला, केशवना, बागरा, भीनमाल आदि गांव-शहारों से हजारों श्रद्धालुओं ने गोगादेव के धोक लगाई, पूजा-अर्चना कर गूंगरी-मातर की प्रसादी का भोग लगा सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
पुजारी फक ने बताया नवमी पर गादीपति रूपाराम चौधरी ने दर्शनार्थ आये जातरूओं को आशीर्वाद देते हुए दिनों-दिन व्यसन प्रवृत्ति में डुबती जा रही युवा पीढी़ को बचाने के लिए अभियान चला कर नशे से होने वाले शारीरिक और मानसिक विकार से अवगत करना होगा, ताकि युवाओं को नया जीवन मिल सके। उन्होंने बताया मंदिर परिसर आयोजित भजन संध्या में क्षेत्रीय भजन गायक गोपालदास, दिनेश वैष्णव आदि ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोटवाल मांगीलाल रातडा़, रामलाल फक व माधाराम मालवी ने मंदिर पर दर्शनार्थ आने वाले जातरूओं की सुविधार्थ कामकाज में सहयोग प्रदान किया।
ठाकुर भंवरसिंह चंपावत, शंभूसिंह सोनगरा, अध्यापक चंदनसिंह चांदेसरा, गोविंदसिंह गूगडी़, चुतराराम टोटिया, गुमनाराम बोका, चौथाराम, हड़मान बोका, कानाराम सींह, आंबाराम कांदली, राजूराम चौधरी, वैनाराम टोटिया, सकाराम रातडा़, जगदीश माली व जसराज सेन सहित सैकडो़ं भक्त-भाविक मौजूद रहे।