आत्म कल्याण का मार्ग अहिंसा हैं: साध्वी श्री अणिमाश्री जी 

अणुव्रत समिति बालोतरा द्वारा आज स्थानीय न्यु तेरापथ भवन में सप्ताह के दूसरे दिवस को अहिंसा दिवस के रूप मे मनाया गया । महिला मण्डल द्वारा अणुव्रत गीत का संगान किया गया । इस अवसर पर साध्वी श्री अणिमाश्री ने फरमाया कि आत्म कल्याणा का मार्ग अहिंसा है। अहिंसा उत्कृष्ट धर्म है हमें इसकी आराधना करनी है। व्यक्ति कई प्रकार से हिंसा करता रहता है। मुख्य हिसा के दो कारण है। वाचिक हिंसा और मानसिक हिंसा जो प्रतिपल हर व्यक्ति से होने की सम्भावना रहती है। इसलिए हम मन और वचन से कोई ऐसा कार्य नहीं करे जो हिंसा के बंधन को बढावा देवे। व्यक्ति को हमेशा छोटी छोटी हिंसा से बचकर रहना चाहिये । जिससे आत्मा शुद्ध बनी रहे।
इस अवसर पर साध्वी श्री प्रमोदिता श्री जी ने कहा कि व्यक्ति प्रमाद के कारण हिंसा करता है। अगर भावो की शुद्धता बनी रहे तो हिंसा के बधन का कार्य नही होगा । दो प्रकार की हिंसा है दव्य हिंसा और भाव हिंसा जो हमें अपने कार्यों के प्रति सजग रखती है। हमें दोनो तरह की हिंसा से बच कर रहना है तभी हम मोक्ष पथ की ओर अग्रसर हो सकेंगे।
साध्वी श्री जी द्वारा मधुर गीत का संगान किया गया । अणुव्रत समिति के अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा ने अध्यक्षीय भाषण मे कहा कि अहिंसा दिवस आज पूरे भारत से मनाया जा रहा है। हम सभी अहिंसा के पथ पर चले और आत्म कल्याण करे। अध्यक्ष द्वारा पधारे हुए खतरगच्छ साध्वी श्री जी का स्वागत किया गया एवं कृतज्ञता ज्ञापित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान रमेशकुमार जी S. P विशिष्ट अतिथी श्रीमान अशोककुमार का भी स्वागत अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमान रमेशकुमार जी के कहा कि ऐसे अवसर दुर्लभ मिलते हैं जब महापुरुषो से कुछ सीखने को मिलता है। मैं अहिंसा दिवस पर यही कहना चाहता हूं कि हमारा जीवन निर्मल बने, हम शान्ती से जीवन जीनेे का प्रयास करते रहे, यही सही अहिंसा होगी
विशेष अतिथि श्रीमान अशोक कुमार जी के कहा कि आज के इस कार्यक्रम में आकर मैं अपने आप को धन्य मानता हूं । मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है। मैं आज साधु सन्तो की बात को अपने जीवन में उतारकर इस अहिंसा दिवस की सार्थकता को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा, समिति के संरक्षक ओम जी बांठिया ने इस अवसर पर अपनी भावनाए वयक्त की
कार्यक्रम मे पधारे हुए अतिथीयो का फोल्डर , कैलेंडर और साहित्य द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी संस्थाओं का सम्पूर्ण सहयोग मिला । कार्यक्रम का सफल संचालन सभा मंत्री प्रकाश जी वैद ने किया साध्वी श्री जी द्वारा मंगलपाठ से कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। अणुव्रत समिति की उपाध्यक्ष कमला देवी ओस्तवाल ने पधारे हुए साध्वी वृन्द व अतिथीयो का हार्दिक आभार वयक्त किया।