• October 3, 2025

विजय पहारिया को विवेक ओबेरॉय द्वारा समाज सेवा के कार्यों के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया

 विजय पहारिया को विवेक ओबेरॉय द्वारा समाज सेवा के कार्यों के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया
Spread the love

झांसी! वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर विजय पहारिया को बॉलीवुड सुपरस्टार एवं उद्योगपति विवेक ओबेरॉय द्वारा कृषि सेवा एवं समाज सेवा के कार्यों के लिए सर्वोत्तम सम्मान अवार्ड देकर किया गया सम्मानित । झांसी उत्तर प्रदेश से आए डॉक्टर विजय पहारिया पिछले करीब 25 सालों से कृषि सेवा के कार्यों में है, साथ ही साथ समाज में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करके अपना योगदान देते रहते हैं, यह सम्मान समारोह गौ आधारित प्रथम राष्ट्रीय समाचार पत्रिका गौ भारत भारती के द्वारा जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड सुपरस्टार एवं उद्योगपति विवेक ओबेरॉय ने शिरकत की एवं विश्व शांति दूत लोकेश मुनि महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर विजय पहारिया राष्ट्रीय समाचार पत्र गौ भारत भारती में प्रमुख सलाहकार के रूप में पिछले 10 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, डॉक्टर विजय पहारिया ने बातचीत के दौरान बताया कि पिछले महीने की 5अगस्त को भी एक कार्यक्रम आयोजित किया

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post