नगर निगम दक्षिण में गांधी जयंती पर फोटो सेशन से दुर रखकर चलाया स्वच्छता अभियान: अध्यक्ष सरगरा ने दिलाया जोधपुर के हर क्षेत्र को कुडे से आजादी का संकल्प, कचरे के स्थानों का सौंदर्यीकरण कर बनाएंगे सेल्फी पोइंटस

सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान की और से नगर निगम दक्षिण के वार्ड 53 में गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। संस्थान के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य पिंटू सोढा व अलवरसिंह ने बताया कि अध्यक्ष विष्णु सरगरा की अध्यक्षता में “जोधपुर के हर क्षेत्र को कुडे से आजादी” दिलाने का संकल्प दिलाया गया। मौके पर संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा ने कहा “स्वच्छ भारत का सपना है मोदी का प्यारा, मिलकर इसे करें हम सारा” यही बापू महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है। जोधपुर में दोनों निगम क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को मिशन मोड पर लाने की शुरुआत की गई है। इस मिशन के खासतौर पर कचरा डालने के स्थानों को साफ किया जाएगा। इन स्थानों का सौंदर्यीकरण कर वहां सेल्फी पोइंटस भी बनाएं जाएंगे। 2 अक्टूबर से इसकी शुरुआत की जा रही है।