विश्व शाकाहारी दिवस मनाया

श्री ओसवाल गो सेवा सदन पिंजरापोल फलोदी में विश्व शाकाहारी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हमें फल और भोजन देने के लिए धरती,गाय और वृक्षों का उपकार मानते हुए उनका पूजन किया गया। श्री ओसवाल गो सेवा सदन पिंजरापोल फलोदी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन ने बताया कि शाकाहारी भोजन पद्धति से न केवल हम स्वस्थ रहते हैं बल्कि इससे हमारा पर्यावरण भी शुद्ध रहता है एवं संपूर्ण सृष्टि की जीवन श्रृंखला निर्बाध रूप से चलती है। उन्होंने कहा की संपूर्ण विश्व के मानव इस बात को समझें एवं शाकाहारी बने यही हम सब की प्रार्थना है।”अहिंसा परमो धर्म:” भगवान महावीर ने भी यही संदेश दिया है।