• October 3, 2025

काजरी ने हर्षोल्लास से मनाया स्थापना दिवस

 काजरी ने हर्षोल्लास से मनाया स्थापना दिवस
Spread the love


जोधपुर 1 अक्टूबर 2025
काजरी जोधपुर ने 67वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय मौसम विभाग के पूर्व महानिदेशक डॉ.लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा कि थार मरूस्थल में रेत उड़ने, तेज आंधिया चलने की समस्या थी । वैज्ञानिकों ने धोरों की धरती में शोध कार्य कर टिब्बों के स्थिरिकरण एवं हराभरा बनाने तथा मृदा एवं वर्षा जल संग्रहण के लिए तकनीकियों विकसित की जिससें कृषि से उत्पादन बढा एवं किसानों की आय एवं जीवन स्तर में सुधार हुआ । विभिन्न उन्नत कृषि प्रणालियों, नवाचारों एवं नवीन किस्मों, उच्च गुणवत्तायुक्त पौधों, उन्नत बीजो की उपलब्धतता का लाभ क्षेत्र को मिला । कृषि उत्पाद का पूरा लाभ किसान को मिले इसके लिए मूल्य संवर्द्धन को जो बढावा दिया जा रहा है इससे पूरे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढेंगें । उन्होंने वैज्ञानिकों को शोध कार्यो, उपलब्धियों के लिए बाधाई दी । उन्होंनें जलवायु परिवर्तन शमन एवं अनुकूलन विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया ।
विशिष्ठ अतिथि कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलगुरू डॉ. एल.एन. हर्ष ने कहा कि कृषि के साथ साथ पशुपालन भी महत्वपूर्ण है । संस्थान ने कषि वानिकी, वानिकी चरागाह मॉडल विकसित किये जिससे फसल एवं चारा उत्पादन बढा । कुमट के पेड़ से गोंद उत्पादन तकनीक विकसित की जिससे स्थानीय पेड़ पौधें से आमदनी हो रही है । संस्थान प्रबंन्धन समिति के सदस्य तुलछाराम सिंवर ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
काजरी निदेशक डा. सुमन्त व्यास ने अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया । डा. व्यास ने संस्थान की वर्षभर की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा काजरी गर्म एवं लेह लद्दाख जैसे बर्फीलें मरूस्थल में शोध कर कृषि उत्पादन बढाने एवं किसानो को सशक्त एवं समृद्ध करने में जुटा है ।
इस अवसर पर काजरी के निदेशक डा. सुमन्त व्यास का पशु चिकत्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरू नियुक्त होने पर संस्थान के विभागाध्यक्ष डा. एसपीएस तंवर ने उनका साफा एवं शाल ओढाकर स्वागत सम्मान किया । वैज्ञानिकों, अधिकारियों ने उन्हें इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की । इस मौके पर मुख्य प्रशासकीय अधिकारी एस. के. सिन्हा वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी प्रदीप माथुर, संयोजक डॉ एच. एल. कुशवाहा, विभागाध्यक्ष डा. एस. पी. एस. तंवर एवं विभागाध्यक्षों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिती रही । संयोजक डॉ एचएल कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन डा. अमन वर्मा एवं डा. महेश कुमार ने किया ।
इनका हुआ सम्मान

बेस्ट रिसर्च पेपर के लिए प्रधान वैज्ञानिक डा. वी.एस. राठौड को अवार्ड दिया, बेस्ट एम्पलॉय ऑफ द इयर का अवार्ड बहादुर सिंह खींची, अरविन्द एस. तेतरवाल, प्रवीण कुमार, बलदेव राम उत्कृष्ट योगदान के लिए इन्द्रराज मीणा, संजय दशोरा, किशन सिंह राठौड़, जसराज जयपाल व तेजाराम को सम्मानित किया गया ।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post