• October 3, 2025

निःशुल्क चिकित्सा एंव जनसेवा शिविर 3 अक्टूबर की रूप रेखा व सफल आयोजन के लिए किया मंथन !

 निःशुल्क चिकित्सा एंव जनसेवा शिविर 3 अक्टूबर की रूप रेखा व सफल आयोजन के लिए किया मंथन !
Spread the love

केयर फाउंडेशन अध्यक्ष साबिर खान व सचिव कासिफ रज़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुरी दरबार रेस्टोरेंट की 9 वी सालगिरह के मौके पर 

केयर फाउंडेशन व जोधपुरी दरबार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एंव जन सेवा शिविर दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को जोधपुरी दरबार रेस्टोरेंट गार्डन शास्त्री नगर में लगाया जाएगा समय सांय 04:00 बजे से 8:00 बजे तक रहेगा!

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. परामर्श जांचे व दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध रहेगी मुकुंदम हॉस्पिटल के फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ व फिजियोथेरेपिस्ट व कामदार आई हॉस्पिटल द्वारा आँखों की जांच निःशुल्क रहेगी! केयर फाउंडेशन एम्बुलेंस प्रभारी अब्दुल रहीम सांखला ने बताया कि निःशुल्क जन सेवा शिविर में निम्न दस्तावेज निःशुल्क बनाए जाएंगे (1)माँ कार्ड (चिरंजीवी कार्ड )

(2)आयुष्मान कार्ड (3)ई – श्रम कार्ड (4)वृद्धवस्था पेंशन (5) जन आधार कार्ड (6)जीरो बेलेंस खाता (7)मूल निवास प्रमाण पत्र (8)जाति प्रमाण पत्र 

शिविर में निम्न आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है (1) आधार कार्ड (2) जन आधार कार्ड (3)पासपोर्ट साइज फोटो जहां आवश्यकता हो (4)जन्म प्रमाण पत्र (5)बैंक पासबुक (6)पेन कार्ड 

जोधपुरी दरबार के ऑनर रमीज अहमद जी ने बताया कि इस खुशी के मौके पर जोधपुरी दरबार अपने अमूल्य ग्राहकों के लिए मेंबरशिप कार्ड भी बनाएंगे ।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post