यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ –

झांसी में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा ‘रन फॉर हार्ट मैराथन’ का आयोजन किया गया लगभग 800…विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में यथार्थ हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को ‘रन फॉर हार्ट मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन का उद्देश्य हृदय रोगों से बचाव, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हेमंत परिहार जिलाध्यक्ष भाजपा व रामेश खंगार नन्ना ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. नितिन चौधरी ने कहा कि हृदय रोग आज मृत्यु का प्रमुख कारण बन चुका है, इसलिए समय रहते जीवनशैली में बदलाव करना जरूरी है। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और नशे से दूरी को स्वस्थ हृदय के लिए आवश्यक बताया।वही यथार्थ हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर डॉ. विकास शांडिल्य ने कहा कि शहरी जीवनशैली में शारीरिक श्रम घटने से हृदय रोगों का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में पैदल चलने और व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाना होगा। मैराथन में लगभग 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कई वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।