‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025’ के तहत रेलकर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

जोधपुर, 29 सितंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025’ के अंतर्गत रेलकर्मियों के बीच स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने हेतु मनमोहक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता में रेलकर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के संदेश को समाज तक पहुँचाने में सक्रिय रूप से योगदान दिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया और कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
डीआरएम ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल कर्मचारियों को प्रेरित करते हैं बल्कि यात्रियों और आम जनता में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश भी हैं।