विकसित कृषि अभियान का बारहवाँ दिन,1406 कृषकों ने लिया सक्रिय भाग, आधुनिक तकनीकों से हुए जागरूक1406 कृषकों ने लिया सक्रिय भाग, आधुनिक तकनीकों से हुए जागरूक

धवा, पीपाड़ सिटी एवं तिंवरी ब्लॉक में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जोधपुर, 09 जून।विकसित कृषि अभियान के तहत जोधपुर जिले के धवा, पीपाड़ सिटी एवं तिंवरी ब्लॉक के 09 गाँवों में सोमवार को कृषक सभाओं एवं तकनीकी जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में कुल 1406 किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संयुक्त निदेशक, कृषि (विस्तार) सत्यनारायण गढ़वाल एवं कृषि विज्ञान केंद्र, जोधपुर के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रमों के दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को क्षेत्रीय खरीफ फसलों की आधुनिक तकनीकों, नवीन किस्मों एवं सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण
कृषि विज्ञान केंद्र जोधपुर एवं काजरी के वैज्ञानिकों — डॉ. एम. पाटीदार, डॉ. आर. एन. कुमावत एवं डॉ. कमलेश कुमार मीणा ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत इन तीनों ब्लॉकों में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि की आवश्यकता के साथ पर्यावरण संरक्षण के महत्व से भी अवगत कराया गया।
वैज्ञानिक तकनीकों और नवाचारों की जानकारी
नवाचारों का संकलन और शोध की दिशा तय करने की पहल
विशेषज्ञों ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित फसल चयन, संतुलित उर्वरक उपयोग, और समेकित कृषि प्रणाली की जानकारी देते हुए किसानों के नवाचारों से प्राप्त अनुभवों को संकलित किया। किसानों को वैज्ञानिक शोध, उन्नत बीजों एवं तकनीकों को खेतों तक पहुँचाने की रणनीतियाँ भी बताई गईं।
जन प्रतिनिधियों की भागीदारी से बढ़ा उत्साह
धवा, तिंवरी और पीपाड़ सिटी ब्लॉक के स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी इन कार्यक्रमों में भाग लिया तथा किसानों को अभियान से जुड़ने और अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
तकनीकी दलों की सक्रिय भागीदारी
आज के सफल आयोजन में KVK SMS डॉ. ममता मीणा, सुश्री चंदना एम. आर., काजरी के वैज्ञानिक डॉ. भगवत सिंह राठौड़, डॉ. एम. पाटीदार, डॉ. आर. एन. कुमावत, डॉ. कमलेश मीणा के साथ-साथ सहायक कृषि अधिकारी श्री सतीश कुमार, श्री रामदेव, श्री गोविन्द गोयल सहित विभागीय कार्मिकों ने सक्रिय योगदान दिया।
अगले चरण की रूपरेखा – 10 जून को होंगे कार्यक्रम
विकसित कृषि अभियान के तहत दिनांक 10 जून को तीन तकनीकी दल निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में कृषक सभाओं एवं जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करेंगे:
दल प्रथम (पंचायत समिति – लूणी): बोरानाडा, सालावास, मोगड़ा कलां
दल द्वितीय (पंचायत समिति – मंडोर): मंडोर, बनाड़, सुरपुरा
दल तृतीय (पंचायत समिति – बावड़ी): केलावा कला, अणवाणा, दनवाड़ा
इन कार्यक्रमों में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जल संरक्षण तकनीक, उन्नत बीजों का चयन एवं समेकित कृषि प्रणाली की जानकारी दी जाएगी। विशेषज्ञों द्वारा दी जाने वाली व्यावहारिक जानकारी किसानों की उत्पादकता और आय वृद्धि में सहायक सिद्ध होगी।
––000––