पुणे (हडपसर) – जोधपुर एवं डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) नई रेलसेवाओं का संचालन

Spread the love


श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रोद्योगिकी मंत्री एवं श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार उद्घाटन स्पेशल रेलसेवाओं को हरी झंडी दिखाकर करेंगे आरंभ

यात्रियों की सुविधा हेतु पुणे (हडपसर) -जोधपुर- पुणे (हडपसर) एवं डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल- जोधपुर (भगत की कोठी)- डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल नई रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रोद्योगिकी मंत्री तथा श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार द्वारा पुणे (हडपसर) – जोधपुर एवं डॉ.एमजीआर चैन्नई सेट्रल – जोधपुर (भगत की कोठी) रेलसेवाओं का आरंभ दिनांक 03.05.25, शनिवार को किया जायेगा।

श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रोद्योगिकी मंत्री और श्री पी. पी. चौधरी, माननीय सांसद-पाली, पुणे (हडपसर) -जोधपुर एवं डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) को (वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से) पुणे स्टेशन से तथा श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार जोधपुर स्टेशन से इन रेलसेवाओं की उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

जोधपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ श्री राजेन्द्र गहलोत-माननीय सांसद (राज्यसभा), श्री अतुल भंसाली-माननीय विधायक (जोधपुर), सुश्री वनिता सेठ-माननीय महापौर ( जोधपुर नगर निगम – दक्षिण ) सहित जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होगें।

  1. गाड़ी संख्या 01401, पुणे (हडपसर) -जोधपुर उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा दिनांक 03.05.25, शनिवार को 17.30 बजे पुणे (हडपसर) से रवाना होकर अगले दिन 14.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मार्ग में चिंचवड, लोनावला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, जवाईबांध, फालना, रानी, मारवाड जं., पाली मारवाड व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा में 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 04 थर्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 01 गार्ड डिब्बा व 01 पॉवरकार सहित कुल 16 डिब्बे होगें।

नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 20495, जोधपुर- पुणे (हडपसर) प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.05.25 से जोधपुर से प्रतिदिन 22.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.10 बजे पुणे (हडपसर) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20496, पुणे (हडपसर)-जोधपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.05.25 से पुणे (हडपसर) से प्रतिदिन 19.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.10 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनावला, चिंचवड व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनामी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 गार्ड डिब्बा व 01 पॉवरकार सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

  1. गाड़ी संख्या 02625, डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल-जोधपुर(भगत की कोठी) उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा दिनांक 03.05.25, शनिवार को 17.30 बजे डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल से रवाना होकर तीसरे दिन 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मार्ग में सूलूूरूपेटा, गुडूर जं., नेल्लूर, औंगोल, विजयवाडा जं, खम्मम्, वरंगल, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, भरूच, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड भीनवाल, जालोर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 04 थर्ड एसी इकोनामी, 02 सैकण्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 गार्ड डिब्बा व 01 पॉवरकार सहित 22 डिब्बे होगे।

नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 20625, डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 05 दिन) रेलसेवा दिनांक 05.05.25 से डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल से सप्ताह में 05 दिन (बुधवार व शनिवार को छोडकर) 19.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.15 बजे जोधपुर (भगत की कोठी) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20626, जोधपुर (भगत की कोठी)- डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 05 दिन) रेलसेवा दिनांक 07.05.25 से जोधपुर (भगत की कोठी) से सप्ताह में 05 दिन (शनिवार व मंगलवार को छोडकर) 05.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 23.15 बजे डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूलूूरूपेटा, गुडूर जं., नेल्लूर, औंगोल, विजयवाडा जं, खम्मम्, वरंगल, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, भरूच, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड भीनवाल, जालोर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 06 द्वितीय शयनयान, 04 थर्ड एसी, 04 थर्ड एसी इकोनामी, 02 सैकण्ड एसी, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बा सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *