अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम में झलका उत्साह– जोधपुर में हुआ योग, स्वास्थ्य और जागरूकता का संगम

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम में झलका उत्साह– जोधपुर में हुआ योग, स्वास्थ्य और जागरूकता का संगम
Spread the love

जोधपुर, 2 मई 2025: केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की पूर्व तैयारी के अंतर्गत काउंटडाउन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विवेकानंद केन्द्र के नगर प्रमुख प्रेम रतन ने बताया कि कार्यक्रम में ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर, सी एम एच ओ स्टॉफ सहित जोधपुर के योग प्रेमियों ने भाग लेकर योग के प्रति अपनी आस्था और जागरूकता को दर्शाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दिव्य वातावरण में तीन ओंकार और शांति पाठ के साथ हुई, जिसने प्रतिभागियों के मन को शांति और एकाग्रता से भर दिया। मुख्य अतिथि के. आर. सोनी, क्षेत्रीय प्रचार सहायक केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर व विशिष्ट अतिथि आशीष शर्मा,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर ने दीप प्रज्वलन कर योग की दिव्यता और ऊर्जा का प्रतीकात्मक उद्घाटन किया। योग प्रमुख भगवान पंवार ने बताया कि योग सत्र की अगुवाई योगाचार्य प्रेम रतन जी ने की, जिन्होंने सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, भुजंगासन आदि का सरल और प्रभावी योगासन करवा कर योग साधकों को शारीरिक लचीलापन एवं स्वास्थ्य लाभ के महत्व से परिचित कराया। इसके पश्चात योगिनी इंदु जी ने प्रतिभागियों को अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी जैसे प्राणायामों का अभ्यास कराया, जिससे मानसिक तनाव से मुक्ति और आंतरिक शुद्धि का अनुभव हुआ।
कार्यक्रम में योग के सिद्धांतों की गहराई को समझने के उद्देश्य से एक संवादात्मक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी योग संबंधी जानकारी का प्रदर्शन किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह दोगुना हो गया कार्यक्रम में उपस्थित केंद्र के जीवनव्रती कार्यकर्ता शिवपूजन जो ने योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की और बताया कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक और सामाजिक समरसता का भी माध्यम है।
विवेकानन्द केन्द्र के व्यवस्था प्रमुख एन. के. प्रजापत ने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन हेतु केंद्र द्वारा गीता भवन में आगामी सप्ताह से एक विशेष योग, प्राणायाम, ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अंतराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के अनुसार अभ्यास कराया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने सामूहिक रूप से योग को दैनिक जीवन में अपनाकर ‘स्वस्थ भारत – समर्थ भारत’ की संकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया।
योग कार्यक्रम का संचालन योग एक्सपर्ट श्याम मालवीय ने किया तथा विवेकानन्द केंद्र कार्यकर्ता- गौरव कुमार शर्मा, विनीत कपूर, राज भूतड़ा, ,अनिता बोराणा,मनीष राठौड़,दिव्यांशा लिंबा,हिमांशु परिहार, अनमोल शर्मा, तरुण दैय्या, प्रकाश भाटी, अंबालाल जेदिया, प्रकाश, आदि उपस्थित रहे।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *