गुलाब जल से चुकंदर का शरबत बनाया

जोधपुर, जोधाणा सहेली संस्थान, एलायंस क्लब ऑफ जोधाणा तथा गीता
प्रचार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को गीता भवन में निःशुल्क कुकिंग क्लास संपन्न हुई।
कुकिंग एक्सपर्ट मंजु जैसलमेरिया ने
ने नये तरह से गर्मी में स्वास्थ्यवर्धक चुकंदर एंव गुलाब जल से ठंडा – ठंडा स्वादिष्ट शर्बत बनाना सिखाया। विधि भी साथ लिखाई। मन्जु जैसलमेरिया ने बताया की संस्थान की रीना मीमानी, ऊषा भंडारी, प्रेम लता मावर, मन्जु मेवाडा, सुमित्रा, सुनिता राठौड, ज्योति सोलंकी, लक्ष्मी राठी,
गरिमा रोहीतगी, वसुम्ती, मधु कार्या, संजू बोराणा, सुरेश आसेरी का सहयोग रहा।