दहशतगर्दी की कोई जगह नहीं इस्लाम में – मुफ्ती हुसैन

 दहशतगर्दी की कोई जगह नहीं इस्लाम में – मुफ्ती हुसैन
Spread the love

कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना से पूरा देश स्तब्ध है

जोधपुर। जागरूक मंच संस्थान और आम मुस्लिम समाज कि ओर से मुफ्ती हुसैन अशरफी और मौलाना हाफिज जावेद की अगुवाई में जालोरी गेट ईदगाह मस्जिद के बाहर आतंकवाद के विरोध में प्रदर्शन किया गया
संस्थापक साजिद खान ने बताया कि जम्मू कश्मीर में शहीद हुए आमजन के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिर की
मोहम्मद युसूफ ओर शकील पठान ने कहा कि देश में हाल ही में जम्मू कश्मीर में घटना घटित हुई उसकी जितनी कड़ी निंदा की जाए वह कम है
सरकार इस पर सक्षम कदम उठाने में समर्थ है और सरकार को इस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए आतंक विरोधी संगठनों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए और जिस तरह से एक धर्म विशेष को टारगेट करके एक धर्म विशेष की मानसिकता दर्शाई गई यह कतई सच्चाई नहीं है क्योंकि इस्लाम धर्म में इस तरह कयरता पूर्ण हमले का कहीं जिक्र नहीं करता ना ही आतंकवाद का समर्थन करता है यह तो सिर्फ अमानवीय घटना है जिसका पूरे देशवासियों को गहरा आघात पहुंचा है
मौलाना जावेद कादरी ने कहा कि इस्लाम धर्म का स्पष्ट सन्देश है जो जम्मू कश्मीर के लोगों ने हाल ही में जो घटना घटित हुई अपनी जान की बाजी लगाई और मानवता को बचाने की कोशिश की इससे पूर्व में भी कश्मीर भूसंकलन हुआ था तब भी कश्मीर के सिविलियन आम जानकी मदद के लिए आगे आए
यह पैसों के भूखे लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और धर्म को बदनाम करते हैं

इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद जावेद,इरफान कुरैशी,मोहम्मद युसूफ,मोहम्मद अकरम सांखला,मोहम्मद साजिद,शकील पठान,हेदर नुरी, इंसाफ अली भाई जान,अकबर खान,राजु नुरी,इमरान कुरेशी,शकील अहमद, मोहम्मद हारुन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *