आईआरएफ व थाना सिणधरी द्वारा अवैध बजरी खनन के विरूद्ध कार्यवाही।

अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त जेसीबी जब्त ।
प्रकरण दर्ज, चालक जुन्जाराम गिरफ्तार।
बालोतरा (रंजन दईया) कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में सुरेश सारण उनि थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में आईआरएफ एवं थाना सिणधरी की पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन करते हुए 01 जेसीबी मशीन को जब्त कर चालक जुन्जाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः दिनांक 16.11.2024 को सूचना मिली कि सरहद भाटाला में लीलाधारी हॉस्पीटल के पीछे लूणी नदी में एक जेसीबी मशीन से अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। वगैरा सूचना पर आईआरएफ एवं थाना सिणधरी की पुलिस टीम सरहद भाटाला माफिक सूचना के लूणी नदी पहुंची। जहां पर लूणी नदी के अन्दर एक जेसीबी मशीन से अवैध खनन होता पाया गया। उक्त जेसीबी मशीन चालक को लूणी नदी में से बजरी खनन करने बाबत् रवाना / परमिट के बारे में पूछा गया मगर जेसीबी चालक के पास कोई वैध रवाना/परमिट नहीं होने से उक्त जेसीबी मशीन को जब्त किया जाकर जेसीबी मशीन चालक जुन्जाराम पुत्र गोधुराम जाति मेघवाल उम्र 22 साल पैशा ड्राईवर निवासी सड़ा झुण्ड पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 213/2024 धारा 303 (2) बीएनएस. 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
जुन्जाराम पुत्र गोधुराम जाति मेघवाल उम्र 22 साल पैशा ड्राईवर निवासी सड़ा झुण्ड पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा।
पुलिस टीम आईआरएफः-
मालाराम हैड कानि. 09 आईआरएफ जोधपुर, मदनलाल कानि. 1279 आईआरएफ जोधपुर, सुमेरचन्द कानि. 1282 आईआरएफ जोधपुर,
चन्द्रप्रकाश कानि. 1335 आईआरएफ जोधपुर।
पुलिस टीम थाना सिणधरीः-
धनाराम हैड कानि. 475. पुलिस थाना सिणधरी,
धर्माराम कानि. 257, पुलिस थाना सिणधरी,
जोगेन्द्र कानि. 315. पुलिस थाना सिणधरी विशेष भूमिका में रहे ।