बालोतरा शहरी वार्ड विकास समिति सदस्यता अभियान पोस्टर का विमोचन किया

बालोतरा स्थानीय डाक बंगले में शहरी वार्ड विकास समिति की बैठक आयोजित हुई l समिति सचिव राकेश सोलंकी ने बताया की समिति टीम द्वारा पिछले कई वर्षो से निस्वार्थ भाव से आमजन की रोजमर्रा की जन समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन के माध्यम से करवाया जा रहा है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतीश खिवसरा ने कहा की जिला मुख्यालय की जवलंत जनसमस्या जेसे पेयजल सप्लाई , बिजली कटौती की समस्या , शहर के विभिन्न वार्डो में दैनिक साफ सफाई,जाम सिवरेज और रोड पेशवर्क के इत्यादि कार्य करवाना,बंद रोड लाईट शुरू करवाना, टूटे बिजली पोल लगवाना बेसहारा पशुओं की धरपकड करवाने सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को दिलाने के कार्य वार्ड के जागरूक लोगो के साथ मिलकर करवा रहे है l समिति द्वारा आमजन को समिति से जोड़ने और जनसमस्या में सहयोग हेतु सदस्यता अभियान पोस्टर का विमोचन भी किया गया,उपाध्यक्ष ए .के. मोमिन ने कहा की सैकड़ो जन समस्याओं का समाधान जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल सहित विभिन्न विभागों को अवगत करवाते हुए समिति ने करवाने के साथ साथ जन सरोकार के कार्य जैसे रक्तदान शिविर,पौधारोपण, जल सरक्षण जागरूकता अभियान ,नशा मुक्ति अभियान चलाकर आमजन को राहत प्रदान करवाई जा रही है l इस पर मिठालाल घांची,जगदीशसिंह राजपुरोहित,सलीम आफरीदी,नरेश सिंघवी, हीरालाल प्रजापति,अरिहंत जैन,नरेंद्र जोशी,अशोक सैन,जोगाराम माली,दिलीप तंवर,तेजाराम सोनगरा,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे l