• October 3, 2025

जोधपुर शहर जिला काँग्रेस कमेटी: जयंती पर कांग्रेस ने याद किया गाँधी व शास्त्री

 जोधपुर शहर जिला काँग्रेस कमेटी: जयंती पर कांग्रेस ने याद किया गाँधी व शास्त्री
Spread the love

जयंती पर काँग्रेस ने याद किया गाँधी व शास्त्री
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयन्ती पर जिला काँग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया।
जोधपुर शहर जिला काँग्रेस अध्यक्ष सलीम ख़ान ने बताया कि सुबह 10 बजे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए और गगनभेदी नारे लगाते हुए गुंजायमान किया
इस अवसर पर अध्यक्ष सलीम ख़ान ने कहा कि आज देश की जो परिस्थिति है उसमें गांधी के विचार और संदेश ज़्यादा सार्थक हैं साथ ही शास्त्री जी का नारा जय जवान जय किसान आज भी उतना ही सार्थक है जितना पहले था
दक्षिण के अध्यक्ष नरेश जोशी ने कहा कि गांधी जी ने जीवन भर अहिंसा पामोधर्म की शिक्षा दी लेकिन आज हिंसा का समर्थन करने वाले लोग ज़्यादा हैं।
दे दी हमें आज़ादी बिना खड़क बिना ढाल, साबरमाटी के संत ट्यून कर दिया कमाल ये कहना था पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का क़द जितना छोटा था उनकी हिम्मत उतनी ही बड़ी थी।
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, रमेश बोराना, शहजाद ख़ान, अरविंद गहलोत, रिजवान राजा, त्रिलोक मेहरा, परमसुख पुरोहित, हेमसिंह गहलोत, भंवर हथवाल, नसीर भाटी, हेमंत शर्मा,तीरथ कल्ला, नंदलाल सारस्वत, पूरण मेघवाल, शेर मोहम्मद, स्नेहलता गज्जा, अंजुला रूपिया, इक़बाल मौलानी, आदि कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
सलीम खान

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post