रेलवे:श्रद्धा भाव से स्वच्छता के साथ मनाई गांधी जयंती 1 अक्टूबर से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

जोधपुर, 02 अक्टूबर। महात्मा गांधी की जयंती (02 अक्टूबर 2025) के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं श्रद्धांजलि से हुई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वच्छता कर्मियों ने राष्ट्रपिता के स्वच्छता एवं सत्यनिष्ठा के संदेश को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इसके उपरांत जोधपुर रेलवे स्टेशन एवं डीजल शेड, भगत की कोठी में विशेष श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों एवं स्काउट्स-गाइड्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय एवं डीजल शेड परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा अनावश्यक कचरे को हटाकर स्वच्छ वातावरण बनाने की दिशा में योगदान दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने अपने संदेश में कहा कि गांधी जयंती केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प है। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन इसी प्रकार सामूहिक प्रयास से यात्रियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।
रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ जोधपुर, पाली मारवाड़, नागौर तथा भगत की कोठी सहित मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों ने कर्मचारियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता हेतु एक रैली भी निकाली गई जिसमें स्काउट्स एवं गाइड्स, स्वच्छता कर्मचारी, स्टेशन स्टाफ एवं अन्य विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली के माध्यम से यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान मंडल के सभी स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्लेटफार्म, यात्री सुविधाओं एवं परिसरों की विशेष सफाई, जागरूकता अभियान, पेंटिंग प्रतियोगिताएँ एवं प्लास्टिक-मुक्त अभियान शामिल हैं।
इस अवसर पर डीआरएम त्रिपाठी ने कहा स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं, बल्कि इसमें यात्रियों और आम जनता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।