02 जोडी रेलसेवाएं श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का अस्थाई ठहराव

जोधपुर,01 अक्टूबर। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोडी रेलसेवाओं का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर दिनांक 02.10.25 से 06.10.25 तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार निम्न रेलसेवाएं दिनांक 02.10.25 से 06.10.25 तक श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी:-
- गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 02.10.25 व 04.10.25 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 07.53 बजे आगमन व 07.55 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 05.10.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 07.53 बजे आगमन व 07.55 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 02.10.25 से 06.10.25 तक इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 15.53 बजे आगमन व 15.55 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12466, भगत की कोठी- इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 02.10.25 से 06.10.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 10.33 बजे आगमन व 10.35 बजे प्रस्थान करेगी।