अणुव्रत से जीवन को निखारे

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत आज प्रथम दिवस अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया।
स्थानीय राजकीय उच्च मा. बालिका विद्यालय में प्रात: 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विद्यालय के विद्यार्थियों ने अणुव्रत गीत का संगान सामूहिक रूप में किया
गीत के माध्यम से संयममय जीवन की प्रेरणा दी गई । अणुव्रत समिति के संरक्षक ओम जी बांठिया ने अणुव्रत के बारे मे जानकारी दी एवं छोटे छोटे संकल्प ग्रहण करवाये । समिति के उपाध्यक्ष कमलजी कुहार ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए
कहा कि देश की आजादी के बाद अणुव्रत आंदोलन का सूत्रपात आचार्य तुलसी ने किया। व्यक्ति में समता सदभावना और नैतिकता जैसे गुणो का विकास हो। इसलिए अणुव्रत को जनता तक पहुचाने का कार्य किया । अणुव्रत के नियम व्यक्ति अपने जीवन में ग्रहण करले तो जीवन पवित्र व पावन बन जाता है ।
कार्यक्रम मे जीवन विज्ञान की प्रेरणा ममता जी गोलेछा ने दी । जीवन जीने की वास्तविक कला अगर कोई सिखाता है तो वह है जीवन विज्ञान । हम सभी अपने आप को अच्छा बनाना चाहते हैं तो यह कला जीवन विज्ञान के छोटे छोटे प्रयोग करने से संभव हो सकती है। आज के अवसर पर विद्यार्थियों को नशा मुक्त होने की प्रेरणा दी गई । यह विद्यालय ऐसा विद्यालय है जहाँ से शिक्षा ग्रहण कर बहने संयम पथ पर अग्रसर है यह हमारे तेरापंथ समाज के लिए गौरव की बात है। विद्यालय के प्रिसीपल श्रीमान पुखराज जी, जसराज जी जैन, मधु जैन और दौलत जी आदि का पूर्ण सहयोग रहा हैं। समिति की ओर से विद्यालय परिवार को अणुव्रत आचार सहिता और जीवन विज्ञान के फोल्डर भेट किये गये। श्रीमान जसराज जी जैन ने विद्यालय परिवार की ओर से अणुव्रत समिति सदस्यो का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे समिति के अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा उपाध्यक्ष कमला देवी ओस्तवाल, मंत्री पवन जी मंडोत, सह मंत्री देवी देवी छाजेड़ , पवन जी बालड, समतादेवी भंसाली
उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमान दौलत जी ने किया ।