प्रिया चिल्ड्रन एकेडमी में हुआ भव्य ‘डांडिया और गरबा ‘उत्सव

जोधपुर, 1 अक्टूबर 2025 – शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर, प्रिया चिल्ड्रन एकेडमी में मंगलवार को एक भव्य डांडिया और गरबा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसने पूरे विद्यालय परिसर को उत्साह और उल्लास से सराबोर कर दिया। इस रंगारंग आयोजन में कक्षा नर्सरी से लेकर छठी तक के विद्यार्थियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
यह उत्सव भारतीय संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम रहा, जहाँ बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे नज़र आ रहे थे। लड़कियों ने जहाँ पारंपरिक चनिया-चोली पहनी थी, वहीं लड़कों ने भी रंगीन केडिये और पायजामे से अपनी वेशभूषा को आकर्षक बनाया। उनके हाथों में आकर्षक और सजी हुई डांडिया स्टिक थी, जिसने उनकी प्रस्तुतियों में चार चाँद लगा दिए।
बच्चों ने लयबद्ध संगीत की धुन पर गरबा और डांडिया नृत्य पेश किया। उनकी सामूहिक प्रस्तुति में तालमेल और जोश देखने लायक था। छोटे-छोटे कदमों का ताल, डांडिया स्टिक की खनक और चेहरे पर मुस्कान लिए विद्यार्थियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। एक ओर गरबा के पारंपरिक गोल घेरे में घूमते हुए नर्तकों ने गुजरात की संस्कृति को जीवंत किया, वहीं डांडिया की तेज ताल ने दर्शकों में भी ऊर्जा भर दी।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को भारतीय त्योहारों और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है, साथ ही उनमें सामूहिक कार्य और कला के प्रति उत्साह पैदा करना है। स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भी बच्चों के उत्साह की सराहना की और उन्हें ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उत्सव के अंत में, सभी उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक दूसरे को नवरात्रों की शुभकामनाएँ दीं। यह सफल आयोजन बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जिसने उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व को भी समझाया।