रावण दहन के साथ असत्य पर सत्य की विजय का होगा जयघोष

• गुरुवार को रिमोट के बटन से होगा रावण का दहन
- रावण दहन के बाद करीब डेढ़ घंटे तक होगी आकर्षक आतिशबाजी
जोधपुर, 30 सितंबर ।
असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप मे मनाए जाने वाले दशहरा पर्व को लेकर नगरनिगम की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है और गुरुवार को अंहकार रूपी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि रामलीला मैदान में इस बार 70 फीट ऊंचे रावण और उसके परिजनों के पुतलों का गौ धुली वेला में दहन किया जाएगा। ब्लू सिटी के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले सूर्यनगरी जोधपुर में इस बार रावण को नीले रंग की अचकन और जोधपुर जूती पहनाई गई है । रावण के अलावा 40 फीट का मेघनाद, कुंभकर्ण का और 30 फीट का शूर्पणखा एवं ताड़का के पुतलों का भी निर्माण किया गया है। नगर निगम महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि रामलीला मैदान में दशहरा महोत्सव देखने के लिए आने वाले शहरवासियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है, साथ ही सुरक्षा के मध्यनजर मैदान मे बेरिकैटिंग की गई है। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सारी व्यवस्थाओं का रिव्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंड की मधुर स्वर लहरियों के बीच शहर के अखाडा दल के कार्यकर्ता हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए राम सवारी के आगे चलेगें। रामलीला मैदान पर अखाडा दल प्रभारियों का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निगम की ओर से साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया जाएगा। राम सवारी के मार्ग में पड़ने वाले मंदिरों में पूजा अर्चना कर निगम की ओर से भेंट राशि समर्पित की जाएगी।
विधिवत पूजा अर्चना के बाद रवाना होगा राम रथ
महापौर दक्षिण वनीता सेठ , महापौर उत्तर कुंती परिहार ,निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी, मेला अधिकारी ललितसिंह, मेला समिति सदस्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं पूर्व राजपरिवार के सदस्य मेहरानगढ दुर्ग पंहुचकर प्रभु श्रीराम और मां चामुण्डा की पूजा अर्चना करेगें और उसके बाद मुहुर्त के अनुसार दोपहर में विधिवत पूजा अर्चना कर राज व्यास श्री राम की सवारी को रवाना करेगें।
इस तरह होगा रावण दहन
आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी ने बताया कि गौधुली वैला में रावण का दहन किया जाएगा। रिमोट से रावण की नाभि में अग्नि बाण लगते ही हाथ में थामी चकरी घूमेगी, तलवार हिलेगी, रावण के मुह एवं आंखों से 251 अंगारे बरसेंगे और रावण की चीख सुनाई देगी। रावण दहन के बाद करीब डेढ़ घंटे तक आकर्षक एवं मनमोहक आतिशबाजी की जाएगी। लंबे समय तक रावण के पुतले का दहन हो इसके लिए सूती कपड़े में मलेट लगाकर पुतले को तैयार किया गया है।
यह होंगे अतिथि
मेला समिति अध्यक्ष दक्षिण मीनाक्षी कोठारी ने बताया कि दशहरा महोत्सव के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे वहीं पूर्व नरेश गजसिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री एवम सरदारपुरा विधायक अशोक गहलोत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे
इस तरह से प्रवेश व्यवस्था
मेला समिति अध्यक्ष उत्तर शैलजा परिहार ने बताया कि मेले के दौरान मेला स्थल पर प्रवेश के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। गेट नंबर 1 से रामरथ एवं अखाड़ों का प्रवेश होगा और गेंट नंबर 3 से 8से आमजन प्रवेश कर सकेगें। कल्पतरू सिनेमा के सामने स्थित गेंट नंबर 9 से वीआई पी,वीवीआईपी गेस्ट और मीडियाकर्मी प्रवेश करेगें।