जोधपुर रेल मंडल का हिंदी को ‘कार्य भाषा’ बनाने का क्रांतिकारी संकल्प मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित

 जोधपुर रेल मंडल का हिंदी को ‘कार्य भाषा’ बनाने का क्रांतिकारी संकल्प मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित
Spread the love

जोधपुर, 30 सितम्बर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल कार्यालय सभागार में राजभाषा पखवाड़ा-2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जोधपुर ने हिंदी को केवल राजभाषा ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक जीवन की ‘कार्य भाषा’ बनाने का संकल्प लिया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक आत्मा, प्रशासनिक दक्षता और राष्ट्रीय एकता की आधारशिला है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि ई-ऑफिस, नोटशीट और पत्राचार सहित सभी प्रशासनिक कार्यों में हिंदी को दैनंदिन कार्य का अनिवार्य हिस्सा बनाया जाए।

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी विकास खेड़ा ने स्वागत भाषण दिया तथा चंद्रप्रकाश आर्य ने मंडल की हिंदी गतिविधियों पर केंद्रित सजीव वीडियो प्रस्तुति दी। पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन अवसर पर राजभाषा अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हिंदी चेतना का उद्घोष है। उन्होंने बताया कि जोधपुर मंडल अब हिंदी को प्रेरणा, नवाचार और कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग बनाते हुए इसे एक विचारधारा और जनांदोलन का स्वरूप प्रदान कर रहा है।

बैठक में यह भी बताया गया कि नराकास के बैनर तले नवंबर माह तक विभिन्न हिंदी गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया जाएगा तथा सभी स्टेशनों पर हिंदी समाचार पत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया द्वारा किया गया।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post