लता मंगेशकर की स्मृति में सुरमई “रहे ना रहे हम” संगीतमय संध्या सम्पन्न 96वीं जयंती पर दी गई भावभीनी पुष्पांजलि

 लता मंगेशकर की स्मृति में सुरमई “रहे ना रहे हम” संगीतमय संध्या सम्पन्न 96वीं जयंती पर दी गई भावभीनी पुष्पांजलि
Spread the love


जोधपुर। नवोदित सांस्कृतिक संगीत कला एवं उत्थान संस्था, जोधपुर द्वारा अमर सुर साम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर की 96वीं जयंती के अवसर पर रविवार शाम 7 बजे एक संगीतमय संध्या “रहे ना रहे हम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सूर्यनगरी के प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मीडिया प्रभारी रसुल बक्स ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. फतेह सिंह भाटी (अधीक्षक, एम.जी.एच. जोधपुर) थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. महेंद्र सिंह कच्छवाहा, मोहम्मद आरिफ रिजवी, अकमल नईम, इकबाल अली रंगरेज, इकबाल एच. कायमखानी, रसीद अंसारी, समाजसेवी साजिद भाई, मोहम्मद शफी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही समाजसेवी सोनू भाई जेठवानी की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ी। इस अवसर पर डॉ. इमरान ने “चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे” की शानदार प्रस्तुति दी, जबकि डॉ. फैयाज खां ने “रहे ना रहे हम …, जैसे गीतों से कार्यक्रम में भावनात्मक रंग भर दिया। वहीं अन्य कलाकारों में कुलदीप भाटी शायद तेरी शादी की ख्याल…, मनीषा गोयल बाजीगर औ बाजीगर…., मुकेश कुमार, आशीष सोनी ने बेखुदी में सनम….., विनीता नागौरा बड़े है दिल के काले और राम तेरी गंगा….., जिगर खान और विनोद गहलोत तुम्हे अपना साथी…..ने भी मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। वहीं सभी कलाकारों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। यह संगीतमय संध्या लता मंगेशकर के अमर योगदान को नमन करने और युवा पीढ़ी को उनकी कला से जोड़ने का एक प्रयास रहा।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:—
रसुल बक्स, मीडिया प्रभारी
मोबाइल +91 97997 84424

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post