रूबरू फाउंडेशन सीतापुर इकाई द्वारा भव्य मुशायरा एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न।

 रूबरू फाउंडेशन सीतापुर इकाई द्वारा भव्य मुशायरा एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न।
Spread the love

सीतापुर: रूबरू फाउंडेशन सीतापुर इकाई के तत्वावधान में पालकी गेस्ट हाउस, पुराना सीतापुर में 28 सितम्बर 2025 को एक भव्य मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए कवि एवं शायरों ने अपनी शानदार रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मशहूर फिल्मी गीतकार अहमद वसी साहब थे, जबकि अध्यक्षता रूबरू फाउंडेशन के संस्थापक एवं शायर इरशाद राही ने की। इस आयोजन को सफल बनाने में नदीम सीतापुरी साहब की अथक मेहनत और मंडल अध्यक्ष इक़बाल अकरम वासी साहब की लगन का बड़ा योगदान रहा। इसी का परिणाम रहा कि अनेक नामचीन कवि-शायर रूबरू फाउंडेशन से जुड़े और अपनी ग़ज़लें, कविताएँ तथा नज़्में प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।
अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि अहमद वसी साहब ने कहा- इरशाद राही और रूबरू फाउंडेशन हिंदी-उर्दू को साझा मंच देकर गंगा-जमुनी तहज़ीब को आगे बढ़ा रहे हैं, जो क़ाबिले-तारीफ़ है। मैं इस मंच से यह ऐलान करता हूँ कि रही साहब मुंबई में भी इस नींव को रखें और मुशायरे एवं कवि सम्मेलन का आयोजन वहाँ भी करें। मैं उन्हें पूरी मदद करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इरशाद राही ने कहा- सीतापुर की सरज़मीन ने हमेशा बेहतरीन साहित्यकार दिए हैं। आज भी यहां के साहित्यकारों ने अपने कलाम से इतिहास रचा है।
रूबरू फाउंडेशन की बुनियाद हिंदी-उर्दू की एकता और गंगा-जमुनी तहज़ीब की मजबूती पर टिकी है। इस मिशन को आगे बढ़ाने में रूबरू की पूरी टीम लगातार सक्रिय है और साहित्यकारों का सहयोग हमें और ऊर्जा देता है। कार्यक्रम में मौजूद कवियों-शायरों में आयोजक इरशाद राही, मुख्य अतिथि अहमद वसी, इक़बाल अकरम वारसी, डॉ इमतियाज़ समर, डॉ तनवीर इक़बाल बिस्वानी, मंजर यासीन, नदीम सीतापुरी, यासीन इब्ने उमर, इश्तियाक अली सबा, रियाजुद्दीन रियाज, इमरान कौसर, विवेक मिश्रा राज खैराबादी, अफजल यूसुफ, हसन अंसारी, राईस सिद्दीकी, कलीम खान, जुबैर बिस्वानी, राजेंद्र रंचक, राम दास वैश्य रामू, महेश अस्थाना ने प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मौजूद श्रोताओं ने कवियों-शायरों की प्रस्तुतियों को दिल खोलकर सराहा और आयोजन को यादगार बताया।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post