खम्मा म्हारा रुणिचा रा धणिया ,जम्मा जागरण में देर रात तक झूमे भक्त

प्रसिद्ध गायक धर्माराम रिखिया एण्ड पार्टी ने बरसाया गायकी से आनंद
जोधपुर/धनारी। जिले के धनारी खुर्द में रविवार रात को बाबा रामदेवजी का विशाल जम्मे जागरण का आयोजन हुआ। जम्मा जागरण में सुप्रसिद्ध बाबा रामदेव कथावाचक एवं जम्मा गायक धर्माराम रिखिया धनारी कल्ला ने
बाबा की पाठ आरती एवं गणेश वंदना के साथ आगाज किया।गायक धर्माराम ने खम्मा-खम्मा ओ कुंवर अजमल नै, थानै तो ध्यावे आखो मारवाड़ ओ, आखो गुजरात और, पिछम धरां सू म्हारा पीर जी पधारिया, लाछा सुगना बाई करे हर री आरती, हरजी भाटी चंवर ढूले, चालो रे चलो रामदेवरा सहित बाबा रामदेवजी के ब्यावले का वाचन किया तो
भक्तों ने खूब तालियां बटोरीं और बाबा रामदेवजी के जयकारे लगाकर भजनों का आनंद लिया। भजन संध्या में पं. मानाराम सारस्वत धनारी कल्ला ने भी बाबा के जीवन से ओतप्रोत एवं ओसियां माताजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान गायक कलाकारों का आयोजक पं लक्ष्मीनारायण सारस्वत, कैलाश महेश सारस्वत ने स्वागत किया। भजन कलाकारों के साथ ज्योत में सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, ढोलक पर चम्पालाल नांदिया,मंजिरा वादक जितेन्द्र बावड़ी, जगदीश पांचौड़ी व बाबा रामदेव साउण्ड ने सहयोग किया।