सुर संगम संगीत संस्थान का ‘सरगम कार्यक्रम नवोदित कलाकारो को समर्पित

 सुर संगम संगीत संस्थान का ‘सरगम कार्यक्रम नवोदित कलाकारो को समर्पित
Spread the love


जोधपुर। सुर संगम संगीत संस्थान, जोधपुर द्वारा ‘सरगम’ का भव्य संगीतमय आयोजन सारस्वत समाज भवन में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 29 नवोदित और स्थापित कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संस्थान के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में कलाकारों ने लाइव बैंड के साथ-साथ ट्रैक पर भी गीतों की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित श्रोताओं ने खूब सराहा और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। यह आयोजन नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने की संस्थान की पहल का हिस्सा था।
अतिथियों ने बढ़ाया कलाकारों का हौसला
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति राधेश्याम रंगा थे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाहा और ओम छंगाणी उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, शिक्षाविद डॉ. शीला आसोपा, राजकुमार शर्मा, नवीन जोशी, और विवेक कला शामिल रहे। संस्थान के सचिव दिनेश कल्ला ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ, 4 से 60 वर्ष तक के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
सचिव दिनेश कल्ला ने बताया कि कार्यक्रम में 4 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिसके लिए उन्होंने पूर्व में अच्छी तैयारी की थी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद अच्युतम केशवम की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत, कलाकारों ने नए और पुराने गीतों के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमनेश व्यास ने बताया कि इस आयोजन का नवाचार यह था कि जिन कलाकारों को मंच उपलब्ध नहीं हो पाता, उन्हें एक अवसर प्रदान किया गया। साथ ही, जो कलाकार लाइव प्रस्तुति नहीं दे पाए, उन्हें ट्रैक पर गाने की अनुमति देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इन कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम का सफल संचालन आरजे विजय ने किया। जिन प्रतिभाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, उनमें रुद्राक्ष पुरोहित, खुश पुरोहित, एस. एन. व्यास, राजकुमारी पुरोहित, उत्तम भंसाली, शील पुरोहित, कुशाग्र छँगानी, ललित रामचंदानी, राधिका दवे, मनीष लाम्बा, विमल सोनी, अंजना सोनी, हर्षिता पुरोहित, आशुतोष व्यास, अभिषेक शर्मा, कृष्णा अरोड़ा, निकिता शर्मा, दिव्या रामचंदानी, श्रेया अरोड़ा, मानसी व्यास, नटवर लाल पुरोहित, सुधा मोहता, युवराज सोनी, जितेंद्र ओझा, योगिता भाटी, सुनील मेहता, प्रेम चेलानी, मनीष अरोड़ा और आर. जे. विजय शामिल थे।
संस्थान की कोषाध्यक्ष राजकुमारी पुरोहित ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने मीडिया पार्टनर ट्रू इंडिया न्यूज़ के रंजन दईया को सम्मानित करने के साथ-साथ सारस्वत समाज के पदाधिकारियों और विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post